Bihar Politics: रंगों का त्योहार होली में अब सिर्फ 3 दिन दिन ही बाकी है. बिहार की सियासी गलियारों में होली का खुमार अभी से दिखने लगा है. तमाम नेताओं की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मोकामा विधानसभा सीट से एक बड़ी ही दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. यहां एक होली मिलन समारोह में बीजेपी नेता ललन सिंह और लोजपा-रामविलास के नेता सूरजभान सिंह एक साथ दिखाई दिए. दरअसल, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था, जिसमें बीजेपी नेता ललन सिंह भी शामिल हुए. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दोनों का साथ आना, बड़े सियासी उलटफेर की ओर इशारा कर रहा है.
सियासी गलियारों में चर्चा है कि दोनों बाहुबली नेता मिलकर विधानसभा चुनाव में बाहुबली नेता अनंत सिंह को धूल चटाएंगे. हालांकि, सूरजभान सिंह ने इसे गैर राजनीतिक कार्यक्रम बताते हुए कहा कि ये सिर्फ होली मिलन समारोह है. ये गले मिलने का त्यौहार है. होली के मौके पर भाईचारे का संदेश देते हुए सूरजभान ने कहा कि सिर्फ इतना ही कहूंगा कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई, आपस में सब भाई-भाई. वहीं बीजेपी नेता ललन सिंह ने कहा कि होली में तो गैर भी गले मिलते हैं. हमारे दल अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन दिल एक है. हालांकि, दोनों नेताओं के साथ आने से सियासी अटकलबाजी शुरू हो गई है. चुनावी वर्ष में सियासत के धुरंधर खिलाड़ियों की एक साथ तस्वीर के अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी गानें और महिला डांसर... होली मिलन समारोह में खूब थिरके JDU विधायक गोपाल मंडल
माना जा रहा है कि इसबार ललन सिंह और सूरजभान सिंह मिलकर अनंत सिंह को चुनाव में हारने की योजना बना चुके हैं.दोनों के बीच ये तय हो चूका है, टिकट चाहे जिसे भी मिले, एकसाथ होकर अनंत सिंह को हराना है. बता दें कि बीजेपी नेता ललन सिंह, अनंत सिंह की पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. वे इस बार भी लड़ना चाहते हैं, लेकिन मुश्किल ये है कि अब अनंत सिंह भी NDA के साथ आ चुके हैं. उधर अनंत सिंह के साथ सूरजभान सिंह की अदावत भी जग-जाहिर है. अब देखना ये है कि जेल से भी हमेशा चुनाव जीतने वाले अनंत सिंह को इन दो बाहुबलियों की गोलबंदी रोक पाएगी या नहीं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!