trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02867460
Home >>Bihar-jharkhand politics

ललन सिंह का तेजस्वी पर पलटवार, बोले- फर्जीवाड़ा चाहते हैं, लोकतंत्र से उनका भरोसा उठ गया है

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे चुनाव में फर्जीवाड़ा चाहते हैं और गलत ईपिक नंबर डालकर मतदाता सूची में नाम खोज रहे हैं.

Advertisement
ललन सिंह
ललन सिंह
Nishant Bharti|Updated: Aug 04, 2025, 08:30 PM IST
Share

पटना: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने एसआईआर के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने तेजस्वी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वे चुनाव में फर्जीवाड़ा चाहते हैं और उनके इस फर्जीवाड़े को पूरे देश ने देखा है. राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा मतदाता सूची से अपना नाम गायब होने के दावे पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने निशाना साधा. उन्होंने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "तेजस्वी यादव फर्जीवाड़ा चाहते हैं और देश ने ये देखा है. वे गलत मतदाता पहचान पत्र संख्या डालकर अपना नाम खोज रहे हैं. चुनाव आयोग ने उन्हें सही मतदाता पहचान पत्र संख्या बताई है. अब उनको (तेजस्वी) चुनाव आयोग को इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए, ताकि सही ईपिक नंबर की जांच हो सके. लोकतंत्र जनता के डर से चलता है, जिसे उन्होंने खो दिया है."

उन्होंने आगे कहा, "जहां भी फर्जी मतदाता होंगे, वहां ऐसा ही होगा. उन्हें बस अवैध मतदाता चाहिए, चुनाव आयोग इसकी इजाजत नहीं दे सकता. दुनिया में कौन सा ऐसा देश है, जो ये कहता हो कि अगर कोई उस देश का नागरिक नहीं है तो वह भी वोट डाल सकता है. हर देश कहता है कि मेरे देश का नागरिक ही यहां का मतदाता होगा. चुनाव आयोग यही कह रहा है कि अगर आप इस देश के नागरिक हैं तो इसका प्रमाण दीजिए. उन्होंने इसके लिए 11 विकल्प भी दिए हैं. लोकतंत्र लोकलाज से चलता है और इन्होंने ये खो दिया है."

ये भी पढ़ें- 24 साल पुराने केस में माले विधायक महानंद सिंह को जेल, जहानाबाद कोर्ट में बड़ा फैसला

बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची से उनका नाम गायब है. तेजस्वी यादव के दावे पर इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) ने रविवार को जवाब दिया. उन्होंने ईपिक नंबर भी जारी किया. उन्होंने बताया कि तेजस्वी का नाम 181-दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 204 की मतदाता सूची में क्रम संख्या 416 पर दर्ज है.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}