trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02812949
Home >>Bihar-jharkhand politics

लालू प्रसाद यादव ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. कोई अन्य दावेदार नहीं होने से उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है. जांच व अन्य औपचारिक प्रक्रिया मंगलवार को पूरी होगी.

Advertisement
लालू यादव
लालू यादव
Saurabh Jha|Updated: Jun 23, 2025, 03:39 PM IST
Share

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डा. रामचंद्र पूर्वे और सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन को लालू यादव ने अपना नामांकन पत्र सौंपा.

परिवार व वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद व बेटी मीसा भारती, राजद बिहार अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल और अब्दुलबारी सिद्दीकी समेत अन्य बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने लालू यादव के निर्विरोध निर्वाचन पर भरोसा जताया.

निर्विरोध निर्वाचन तय
बताया जा रहा है कि लालू यादव के खिलाफ कोई अन्य दावेदार नहीं है, जिससे उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है. पार्टी संविधान के अनुसार केवल औपचारिक प्रक्रिया बची है. 2025 से 2028 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है.

मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन-पत्रों की जांच होगी. इसके बाद दोपहर एक बजे से तीन बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा. शाम चार बजे अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. यह पूरा चुनाव राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डा. रामचंद्र पूर्वे और सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन की देखरेख में किया जा रहा है. इस प्रक्रिया के पूरा होते ही लालू यादव के फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर औपचारिक मुहर लग जाएगी.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर EC का बड़ा फैसला, वोटर लिस्ट से बाहर होंगे बांग्लादेशी घुसपैठिये

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}