सोशल प्लेटफार्म X पर 'बिहार=बलात्कार' लिखने के बाद अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) मुश्किल में फंस गए हैं. राजद प्रमुख के पोस्ट के बाद मुजफ्फरपुर के ACJM पश्चिमी की कोर्ट में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मुजफ्फरपुर के चर्चित अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा (Sudhir Kumar Ojha) ने राजद सुप्रीमो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है. इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 24 अक्टूबर को तय की गई है.
READ ALSO: सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वालों, आओ अपनी जिम्मेदारी निभाओ: विजय सिन्हा
परिवादी सह अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उन्होंने सोशल प्लेटफार्म X पर बिहार=बलात्कार लिखा है. उन्होने कई बार इस शब्द का इस्तेमाल किया है. इससे बिहार की छवि धूमिल हो रही है. उन्होने बिहार के करोड़ों लोगों को बलात्कारी का दर्जा दे दिया है. इससे लोग काफी आहत हैं. इसको लेकर उन्होने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी की अदालत में राजद प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि लालू प्रसाद के खिलाफ BNS की धारा 352, 353,351(2),(3), 152,196 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इस मुकदमे को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. इसको लेकर 24 अक्टूबर को अगली सुनवाई की तारीख मुकर्रर की गई है.
इनपुट: मणितोष कुमार