trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02453178
Home >>Bihar-jharkhand politics

'बिहार=बलात्कार' पोस्ट कर मुश्किल में फंस गए लालू प्रसाद यादव, मुजफ्फरपुर कोर्ट में हो गया केस

Bihar Politics: एक दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार=बलात्कार पोस्ट कर दिया था. अब उसके विरोध में मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है. मुकदमा दर्ज कराने वाले वकील का कहना है कि लालू प्रसाद यादव के पोस्ट से लाखों करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. 

Advertisement
लालू प्रसाद यादव, राजद सुप्रीमो (File Photo)
लालू प्रसाद यादव, राजद सुप्रीमो (File Photo)
Sunil MIshra|Updated: Sep 30, 2024, 04:33 PM IST
Share

सोशल प्लेटफार्म X पर 'बिहार=बलात्कार' लिखने के बाद अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) मुश्किल में फंस गए हैं. राजद प्रमुख के पोस्ट के बाद मुजफ्फरपुर के ACJM पश्चिमी की कोर्ट में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मुजफ्फरपुर के चर्चित अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा (Sudhir Kumar Ojha) ने राजद सुप्रीमो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है. इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 24 अक्टूबर को तय की गई है.

READ ALSO: सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वालों, आओ अपनी जिम्मेदारी निभाओ: विजय सिन्हा

परिवादी सह अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उन्होंने सोशल प्लेटफार्म X पर बिहार=बलात्कार लिखा है. उन्होने कई बार इस शब्द का इस्तेमाल किया है. इससे बिहार की छवि धूमिल हो रही है. उन्होने बिहार के करोड़ों लोगों को बलात्कारी का दर्जा दे दिया है. इससे लोग काफी आहत हैं. इसको लेकर उन्होने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी की अदालत में राजद प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि लालू प्रसाद के खिलाफ BNS की धारा 352, 353,351(2),(3), 152,196 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इस मुकदमे को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. इसको लेकर 24 अक्टूबर को अगली सुनवाई की तारीख मुकर्रर की गई है.

इनपुट: मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}