trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02016361
Home >>Bihar-jharkhand politics

विपक्ष गठबंधन की बैठक से पहले लालू यादव ने भरी हुंकार, बोले- इस बार मोदी को हराएंगे

Bihar News: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि हम दिल्ली में बैठक के लिए जा रहे हैं और वोटों के बटवारे को रोकने के लिए हम एक सीट, एक उम्मीदवार के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 18, 2023, 01:27 PM IST
Share

Bihar News: राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) ने 18 दिसंबर, 2023 दिन सोमवार को कहा कि वह 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा केंद्र में सरकार नहीं बनाने देंगे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Lalu Prasad Yadav) ने यह टिप्पणी इंड‍िया गठबंधन की मंगलवार को नई दिल्ली में होने वाली चौथी बैठक से पहले की.

लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) ने पूछा, नरेंद्र मोदी कौन हैं?
राजद प्रमुख (Lalu Prasad Yadav) ने अपने छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, "हम इंडिया ब्लॉक की बैठक के लिए जा रहे हैं और हम किसी भी कीमत पर नरेंद्र मोदी को केंद्र में सरकार बनाने की अनुमति नहीं देंगे." जब उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री मोदी 2024 में फिर से सत्ता में आने की गारंटी दे रहे हैं, तो लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) ने पूछा, नरेंद्र मोदी कौन हैं?

ये भी पढ़ें:मधेपुरा में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी

'इस बार हम केंद्र में सरकार बनाएंगे'
लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि हम दिल्ली में बैठक के लिए जा रहे हैं और वोटों के बटवारे को रोकने के लिए हम एक सीट, एक उम्मीदवार के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने (Lalu Prasad Yadav) दावा किया, ''इस बार हम केंद्र में सरकार बनाएंगे.''

इनपुट: आईएएनएस

ये भी पढ़ें:Siwan News: ट्रक से 80 लाख रुपए की विदेशी शराब जब्त, जानिए क्या है यूपी से कनेक्शन

Read More
{}{}