trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02694957
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Chunav 2025: कभी मांझी को मुसहर बोलकर चिढ़ाया था, अब चुनाव के लिए उसी जाति पर डोरे डाल रहे लालू यादव

Bihar Politics: लालू यादव और उनके परिवार ने हाल ही में मुसहर जाति के सबसे बड़े नेता जीतन राम मांझी का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन अब उसी जाति के वोटर पर डोरे डालने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
K Raj Mishra|Updated: Mar 26, 2025, 01:54 PM IST
Share

Bihar Politics: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव एक्टिव हो चुके हैं. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि इस बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई 'माई का लाल' नहीं रोक सकता है. अपने सपने को पूरा करने के लिए लालू यादव हर एक गोटी सेट करने में जुटे हैं और जातियों की ऐसा घेराबंदी कर रहे हैं, जिससे एनडीए को मात दी जा सके. राजद अध्यक्ष के निशाने पर अब वही जातियां जो एनडीए का कोर वोटर मानी जाती है. लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार के लव-कुश वोटबैंक में सेंधमारी करने से राजद सुप्रीमो के हौंसले बढ़े हुए हैं और अब उनके निशाने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के वोटर है.

पिछले साल ही लालू यादव और उनके परिवार ने मुसहर जाति के सबसे बड़े नेता जीतन राम मांझी का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन अब उसी जाति के लोगों पर डोरे डालने की कोशिश कर रहे हैं. उस वक्त तेजस्वी यादव ने तो मांझी की पहचान पर सवाल उठाते हुए बड़ा विवादित बयान दिया था. राजद नेता ने कहा था कि उनका नाम जीतन राम मांझी है, लेकिन लोग उनको प्यार से जीतन राम शर्मा बुलाते हैं. उस वक्त लालू यादव ने बेटे को रोकने और माफी मंगवाने की बजाय उसका साथ देते हुए कहा था कि 'ऊ मुसहर हैं का?' इतने विवादित जातीय कमेंट पर भड़कते हुए जीतन राम मांझी ने कहा था कि लालू जी हम मुसहर भुईयां हैं, हमारे पिता मुसहर भुईयां थे, हमारे दादा मुसहर भुईयां थे, हमारे परदादा मुसहर भुईयां थे, हमारा तो पूरा खानदान ही मुसहर भुईयां है.

ये भी पढ़ें- बिहार में क्यों बन रहीं बड़ी-बड़ी सड़कें? कन्हैया कुमार का ज्ञान तो गजबे है

मांझी ने कहा था कि हम तो गर्व से कहते हैं कि हम मुसहर भुईयां हैं. हम तो उनको चैलेंज देते हैं कि आप अपनी वंशावली जारी करिए. इससे पता चल जाएगा कि क्या आप सही मायने में यादव हैं या गड़ेरिया. यह घटना सितंबर 2024 की है. अब यह तो वक्त ही बताएगा कि मुसहर जाति के लोग अपने नेता का अपमान भूल जाएंगे या नहीं, लेकिन राजद ने तो इस जाति के वोटरों को लुभाने की तैयारी कर रखी है. राजद आगामी 8 अप्रैल को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल में मुसहर भुईयां महारैली आयोजित करने वाली है. लालू यादव ने पार्टी के पूर्व विधायक उदय मांझी को इस रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. दावा किया जा रहा है कि इस रैली में हजारों की संख्या में मुसहर समाज के लोग शामिल होंगे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}