Rabri Devi Reached ED Office: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर से राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार को पूछताछ के लिए तलब किया है. ई़डी ने पूछताछ के लिए लालू परिवार के सदस्यों को 19 मार्च तक दफ्तर में बुलाया था. ईडी के समन पर लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज यानी 18 मार्च को ईडी दफ्तर में पहुंच गई हैं. उनके साथ बेटी मीसा भारती भी मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों राबड़ी आवास से एक ही गाड़ी में सवार होकर ईडी दफ्तर पहुंची.
राबड़ी देवी और मीसा भारती के पहुंचते ही ईडी दफ्तर के बाहर राजद समर्थकों की भीड़ जुट गई है, जो केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव अब तक नहीं पहुंचे हैं. संभावना है कि वह दोपहर बाद पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर आएंगे. बता दें कि यह पहली बार होगा जब तेज प्रताप यादव से इस मामले में पूछताछ होगी. वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को ईडी ने 19 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है.
ये भी पढ़ें- 'जहां-जहां पुलिस पर हमले हुए सभी आरोपी यादव निकले...', सम्राट चौधरी का बड़ा दावा
सूत्रों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए जाएंगे. हालांकि, सूत्रों ने कहा कि प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के एजेंसी के समक्ष पेश होने की उम्मीद नहीं है. पिछले साल ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले में आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती तथा हेमा यादव के अलावा कुछ अन्य को भी आरोपी बनाया गया था. इससे पहले जमीन के बदले नौकरी मामले में 11 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट से सभी आरोपियों को जमानत मिल गई थी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!