trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02555311
Home >>Bihar-jharkhand politics

35 साल पुराने मामले का मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया समाधान, पूर्णिया वासियों के चेहरे पर आई मुस्कान!

Bihar News: बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया जिले का एक बहुत पुराना मामले का समाधान कर दिया. उन्होंने कहा कि अब पूर्णिया नगर निगम के सभी भू-धारियों की जमीन का लगान निर्धारण कर दिया गया है.

Advertisement
दिलीप जायसवाल, मंत्री, भूमि सुधार एवं राजस्व
दिलीप जायसवाल, मंत्री, भूमि सुधार एवं राजस्व
Shailendra |Updated: Dec 12, 2024, 04:42 PM IST
Share

Purnia News: पूर्णिया जिले के 35 साल पुराने एक मामले को बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री ने सुलझा लिया है. भूमि सुधार राजस्व मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि पूर्णिया नगर निगम इलाके में रेंट फिक्स नहीं होने के कारण लोगों की जमीन का रसीद नहीं कट रहा था, लिहाजा पूर्णिया नगर निगम वासी कोई काम नहीं कर पा रहे थे और बड़ी संख्या में लोगों की शिकायत आ रही थी. 

मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने इसकी जानकारी संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर दिया. उन्होंने कहा कि अब पूर्णिया नगर निगम के सभी भू-धारियों की जमीन का लगान निर्धारण कर दिया गया है और वार्ड में कैंप लगाकर लोगों का रसीद काटा जाएगा. 

बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री ने आगे बताया कि यह समस्या 1989 से चली आ रही थी, जिसे दूर कर लिया गया है और दूसरे जिले की भी समस्या को दूर कर लिया जाएगा.

बता दें कि एक दिन पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा था कि बिहार में भू-अभिलेखों के हालात ठीक नहीं है. कैडस्ट्रन सर्वे को 100 साल बीत चुके हैं. वहीं, रिविजनल सर्वे को हुए 50 साल से ज्यादा बीत चुका है.

यह भी पढ़ें:बेशर्म गुरुजी! मुस्लिम लड़कियों की सुहागरात कैसी होती है, इस पर करते हैं चर्चा

मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा था कि दीमक लगने, बाढ़, अगलगी से बड़ी संख्या में जमीन के कागजात नष्ट हो गए हैं. उन्होंने बताया था कि बिहार में जमीन विवाद से संबंधित समस्याओं को दूर करने की दिशा में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग लगातार सक्रिय है.

रिपोर्ट: मनोज कुमार

यह भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट के विकास की राह में एक और मील का पत्थर! देखिए तस्वीरें

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}