Champai Soren Government Floor Test Highlights: झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार को आज (सोमवार, 05 फरवरी) विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की अग्निपरीक्षा पास कर ली है. सदन में शक्ति परीक्षण से पहले एक लंबी चर्चा हुई. चर्चा के बाद इस प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. चर्चा के बाद विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. जिसमें सरकार को 47 वोट मिले और उसके खिलाफ 29 वोट पड़े.