trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02522851
Home >>Bihar-jharkhand politics

Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Highlights: झारखंड में हेमंत सोरेन की वापसी, Zeenia ने कांटे की टक्कर में JMM-कांग्रेस को दी इतनी सीटें

Jharkhand Election 2024 ZEENIA AI EXIT POLL: Zee News ने 2 जून को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल कर देश का पहला AI एग्जिट पोल जारी किया था. इसका सैंपल साइज 10 करोड़ था. इस एग्जिट पोल को ZEE News की AI एंकर Zeenia ने पेश किया था और आंकड़े सबसे सटीक थे.  

Advertisement
ZEENIA AI Exit Poll 2024
ZEENIA AI Exit Poll 2024
K Raj Mishra|Updated: Nov 20, 2024, 07:58 PM IST
Share
LIVE Blog

Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Highlights: झारखंड में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होते ही सबकी नजरें 23 नवंबर पर टिक जाएंगी, जब रिजल्ट जारी होगा. हालांकि, इससे पहले हम आपको सबसे सटीक एग्जिट पोल देने वाले हैं. Zee News की Zeenia एक बार फिर से सबसे विश्वसनीय AI Exit Poll लेकर आने वाली है. लोकसभा चुनाव के दौरान Zee न्यूज की Zeenia ने देश के पहले AI एग्जिट पोल को पेश किया था, जो सबसे सटीक रहा था. अब Zeenia ने झारखंड चुनाव के लिए अपनी भविष्यवाणी की है. इससे आपको पता चल जाएगा कि झारखंड में अगली सरकार किसकी होगी. हालांकि ये सिर्फ अनुमान हैं. फाइनल नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Read More
{}{}