trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02480282Jharkhand Chunav News LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बीजेपी में हलचल, एक-एक कर इस्तीफा दे रहे कार्यकर्ता
Jharkhand Chunav News LIVE: झारखंड चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फिलहाल सहमति बनी है कि झामुमो को 41 से 42 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस 28-29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वाम दलों को चार सीटें मिल सकती हैं, जिसमें माले को बगोदर, निरसा और राजधनवार या सिंदरी में से एक सीट मिलने की संभावना है. इसके अलावा, सीपीआई को भी एक सीट देने पर चर्चा हो रही है. गठबंधन में राजद को पांच से छह सीटें देने की तैयारी है.
Jharkhand Chunav News LIVE: हेमंत सोरेन की जेएमएम और कांग्रेस का गठबंधन, 81 में से 70 सीटों पर बनी सहमति
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Oct 20, 2024, 04:49 PM ISTLIVE Blog
Jharkhand Chunav News LIVE: झारखंड चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव के साथ राजद की पूरी टीम रांची में थी. इस दौरान सीट बंटवारे पर दिनभर मंथन हुआ. फिलहाल सहमति बनी है कि झामुमो को 41 से 42 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस 28-29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वाम दलों को चार सीटें मिल सकती हैं, जिसमें माले को बगोदर, निरसा और राजधनवार या सिंदरी में से एक सीट मिलने की संभावना है. इसके अलावा, सीपीआई को भी एक सीट देने पर चर्चा हो रही है. गठबंधन में राजद को पांच से छह सीटें देने की तैयारी है.