PM Modi Bihar Visit Live Updates: चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के सीवान जिले के जसौली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. अपने इस महत्वपूर्ण दौरे पर प्रधानमंत्री ने राज्य के लिए करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही पाटलिपुत्र से गोरखपुर के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाया. प्रधानमंत्री मोदी निर्धारित समय पर जसौली के सभास्थल पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ एक खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे. मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
PM Modi in Siwan LIVE: RJD-कांग्रेस की करतूतें, बिहार विरोधी हैं, निवेश विरोधी हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि RJD-कांग्रेस की करतूतें और इनके कारनामें बिहार विरोधी हैं, निवेश विरोधी हैं. जब भी ये लोग अपने मुंह से विकास की बात करते हैं, तो लोगों को दुकान, कारोबार, उधोग-धंधे सबमें ताले लटकते नजर आते हैं. इसलिए ये बिहार के नौजवानों के दिल में कभी भी जगह नहीं बना पाए.
PM Modi in Siwan LIVE: सेवा के काम में मैं रुकने वाला नहीं हूं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते एक दशक में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर मिल चुके हैं. ये सिर्फ चार दीवारें नहीं हैं, उन घरों में सपने सजते हैं, उन घरों में संकल्प पलते हैं. आने वाले समय में 3 करोड़ पक्के घर और तैयार होने जा रहे हैं. सेवा के काम में मैं रुकने वाला नहीं हूं. मोदी चैन की नींद नहीं सोएगा, वो दिनरात काम करता रहेगा, आपके लिए करता रहेगा.
PM Modi in Siwan LIVE:बिहार के 50 हजार परिवार के लिए घर की किस्त जारी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज भी बिहार के 50 हजार परिवार के लिए घर की किस्त जारी किए गए हैं. मेरे लिए दोहरी खुशी की बात यह है कि यह घर माताओं और बहनों के नाम पर है. मेरी जिन बेटियों के नाम पर कभी कोई संपत्ति नहीं होती थी, अब वह अपने घरों की मालकिन बन रही है. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार घर के साथ-साथ बिजली पानी की सुविधा भी दे रही है.
PM Modi in Siwan LIVE: 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर मिल चुके हैं- पीएम मोदी
सीवान में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दशक में देश भर में चार करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर मिल चुके हैं. आप कल्पना कीजिए चार करोड़ लोगों को पक्के घर मिला. इन घरों में सपने सजते हैं.
PM Modi in Siwan LIVE: नीतीश जी की सरकार का बहुत बड़ा योगदान- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आपको बहुत ही सतर्क रहना है. समृद्ध बिहार की यात्रा पर ब्रेक लगाने के लिए तैयार बैठे लोगों को कोसों दूर रखना है. बीते एक दशक में रिकॉर्ड 25 करोड़ भारतीयों ने गरीबी को पराजित किया है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक जैसी जानी-मानी संस्थाएं भारत की इस उपलब्धि की प्रशंसा कर रही हैं. भारत ने ये जो कमाल किया है, इसमें बिहार का, यहां नीतीश जी की सरकार का बहुत बड़ा योगदान है. बीते 11 वर्षों से हमारी सरकार गरीब के रास्ते की हर मुश्किल को दूर करने में जुटी हैं और आगे भी करती रहेगी. इतनी मेहनत करने के बाद आज ऐसे अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं.
PM Modi in Siwan LIVE: जंगलराज लाने वाले मौका ढूंढ रहे हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इसी समय बिहार में जंगलराज लाने वाले किसी तरह अपने पुराने कारनामें करने का फिर से मौका ढूंढ रहे हैं. बिहार के आर्थिक संसाधनों पर कब्जा करें, इसके लिए वो तरह-तरह के हथकंड़े अपना रहे हैं.
PM Modi in Siwan LIVE:10 वर्षों में बिहार में करीब 55 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बनी-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बिहार में करीब 55 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बनी हैं. 1.5 करोड़ से अधिक घरों को बिजली के कनेक्शन से जोड़ा गया है. 1.5 करोड़ घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है. 45 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं. बिहार की प्रगति के लिए हमें ये गति लगातार बढ़ाते रहना है.
PM Modi in Siwan LIVE: इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई- पीएम मोदी
सीवान के जसौली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई. अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है और मैं बिहार वासियों को विश्वास दिलाने आया हूं कि हमने भले बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं, करते रहेंगे, लेकिन इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है।
मुझे तो अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है.
PM Modi in Siwan LIVE: बिहारी कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया. उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था. जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं. वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते, लेकिन पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है.
PM Modi in Siwan LIVE: पीएम मोदी का विपक्ष पर तगड़ा हमला
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तगड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरे इस विश्वास का कारण बिहार के आप सभी लोगों का सामर्थ्य है. आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है. यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है. उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी.
PM Modi in Siwan LIVE: भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं- पीएम मोदी
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं. इस दौरे में मेरी दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों के नेताओं से बात हुई. सारे नेता, भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने कि वो भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं और इसमें बिहार की निश्चित तौर पर बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है. बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा.
PM Modi in Siwan LIVE: ये सारी परियोजनाएं समृद्ध बिहार बनाएंगी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज इस मंच से हजारों, करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. विकास की ये सारी परियोजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएगी, समृद्ध बिहार बनाएंगी.
PM Modi in Siwan LIVE: ये धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सीवान की ये धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली है. ये हमारे लोकतंत्र को, देश को, संविधान को ताकत देने वाली भूमि है.
PM Modi in Siwan LIVE: देश को ताकत देने वाली भूमि है सीवान- पीएम मोदी
सीवान के जसौली गांव में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीवान की धरती लोकतंत्र को, देश को ताकत देने वाली भूमि है.
PM Modi in Siwan LIVE: भोजपुरी में पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया
सीवान में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में किया. इस दौरान बिहार की जनता का अभिनंदन और स्वागत किया. साथ ही मंच पर मौजूद सभी एनडीए नेताओं का धन्यवाद किया.
PM Modi in Siwan LIVE: वंदे भारत को पीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सीवान के जसौली में आयोजित जनसभा से पीएम मोदी ने पाटलिपुत्र से गोरखपुर के लिए नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही उन्होंने छपरा के मढ़ौरा फैक्ट्री में बने रेल इंजन को भी निर्यात को हरी झंडी दिखाई.
PM Modi in Siwan LIVE: नीतीश कुमार का भाषण खत्म
नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम जहां जाते हैं बता देते हैं, केंद्र सरकार बिहार के लिए बहुत काम कर रही है. बिहार बहुत आगे बढ़ जाएगा. इसके बाद सीएम ने लोगों का अभिनंदन किया और स्पीच को समाप्त किया.
PM Modi in Siwan LIVE: नीतीश कुमार का भाषण खत्म
नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम जहां जाते हैं बता देते हैं, केंद्र सरकार बिहार के लिए बहुत काम कर रही है. बिहार बहुत आगे बढ़ जाएगा. इसके बाद सीएम ने लोगों का अभिनंदन किया और स्पीच को समाप्त किया.
PM Modi in Siwan LIVE: नीतीश कुमार का भाषण खत्म
नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम जहां जाते हैं बता देते हैं, केंद्र सरकार बिहार के लिए बहुत काम कर रही है. बिहार बहुत आगे बढ़ जाएगा. इसके बाद सीएम ने लोगों का अभिनंदन किया और स्पीच को समाप्त किया.
PM Modi in Siwan LIVE: विपक्ष पर सीएम नीतीश कुमार का तंज
सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में लाल-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाया. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष किया. और कहा कि याद करिए पहले कुछ नहीं था. साल 2005 में एनडीए की सरकार आने से पहले लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. बहुत बुरा टाइम था. सीएम ने कहा कि आज ये लोग अनाप-शनाप प्रचार कर रहे हैं, वो एकदम बिना मतलब का है.
PM Modi in Siwan LIVE: पीएम को बधाई और नमन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम आज बिहार को कई सौगात दे रहे हैं. वह दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. कुल 32 परियोजनाओं से बिहार को काफी फायदा होने वाला है. इसके लिए पीएम को बधाई और नमन है.
PM Modi in Siwan LIVE:नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का मंच से स्वागत किया
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का मंच से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही सीएम ने बिना नाम लिए राजद पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि जब हम लोगों को मौका मिला, शिक्षा-हेल्थ पर बड़े पैमाने पर काम किया.
PM Modi in Siwan LIVE: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पीएम की उपलब्धियां गिनाईं
सम्राट चौधरी ने इस दौरान अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से बिहार में किए गए कामों की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा, हाल के कुछ महीनों में पीएम लगातार बिहार आ रहे हैं. हर बार कुछ न कुछ दे रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछली बार सड़कों का जाल बिछाने के लिए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण हुआ था. प्रधानमंत्री मोदी इसी तरह बिहार आते रहे हैं, यहां के लोग उनकी सौगातों का इंतजार करते हैं.
PM Modi in Siwan LIVE: सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी का स्वागत किया
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आपका इंतजार करती हैं. आब जब -जब बिहार आते हैं, लाखों करोड़ों की सौगात देकर जाते हैं.
PM Modi in Siwan LIVE: पीएम मोदी मंच पर पहुंचे
सीवान के जसौली गांव में आयोजित जनसभा के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और चिराग पासवान समेत एनडीए के कई नेता मौजूद.
PM Modi in Siwan LIVE: पीएम मोदी पर फूलों की बारिश
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान लोग ने फूलों की वर्षा की. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी लोगों का अभिवादन दोनों ओर हाथ हिलाकर किया. सभास्थल पर मौजूद लो लोग तिरंगा हिलाकर उनका स्वागत किया.
PM Modi in Siwan LIVE: जसौली पहुंचे पीएम मोदी
बिहार के सीवान जिले के जसौली में पीएम मोदी पहुंच चुक हैं. वह इस दौरान खुली जीप में सवार होकर पहुंचे. पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं.
PM Modi in Siwan LIVE: पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर काबिहार से किया था शंखनाद
पीएम मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का शंखनाद बिहार से ही किया था. मधुबनी में अप्रैल में आयोजित रैली में आतंकियों को बड़ी सजा देने की चेतावनी पीएम मोदी ने दी थी.
PM Modi in Siwan LIVE: पीएम की रैली के बीच तेजस्वी का तंज
सीवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा हो रही है. इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. राजद ने तेजस्वी यादव का एक पोस्टर जारी किया और लिखा है कि पांच से पच्चीस, बहुत हुआ नीतीश. बिहार की संभावनाओं को जिसने दिया है पीस, अब बिल्कुल नहीं चलेंगे वो नीतीश.
PM Modi in Siwan LIVE: प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पीएम मोदी पहली किस्त जारी करेंगे
प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत 53,600 से अधिक लाभार्थियों को पीएम मोदी पहली किस्त जारी करेंगे. इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री मोदी 6,600 नए पूर्ण किए गए घरों के चुनिंदा लाभार्थियों को उनके गृह प्रवेश के अवसर पर चाबियां सौंपेंगे. यह यात्रा एक महीने से भी कम समय में प्रधानमंत्री मोदी की बिहार की दूसरी और इस साल की पांचवीं यात्रा है, जो राज्य विधानसभा चुनावों से पहले बिहार के विकास पर केंद्र के बढ़ते फोकस को दर्शाती है.
PM Modi in Siwan LIVE:वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी एक नई रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इस यात्रा में मुजफ्फरपुर और बेतिया के रास्ते पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी, जो उत्तर बिहार में हाई-स्पीड रेल कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय लिखेगी. 'मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्ड' पहल के तहत एक प्रमुख मील के पत्थर के रूप में, पीएम मोदी मरहौरा प्लांट में निर्मित पहले एक्सपोर्ट लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाएंगे. यह लोकोमोटिव रिपब्लिक ऑफ गिनी के लिए है, और ये उच्च-हॉर्सपावर इंजन, उन्नत एसी प्रोपल्शन, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और माइक्रोप्रोसेसर-आधारित नियंत्रण युक्त हैं.
PM Modi in Siwan LIVE: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार को देंगे 5,700 करोड़ रुपये की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के सीवान जिले का दौरा करेंगे, जहां वह 5,700 करोड़ रुपये की लागत वाली कई बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे के आसपास उद्घाटन समारोह के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
PM Modi in Siwan LIVE: 50 एंबुलेंस की तैनाती
पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में 50 एंबुलेंस की तैनाती की गई है. आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा और सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से तैनात हैं. पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.
PM Modi in Siwan LIVE: पीएम मोदी की रैली से पहले रोड सील
पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सीवान में सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई है. जसौली खर्ग स्थित सभा स्थल को जोड़ने वाली सभी सड़कों को एक दिन पहले ही पूरी तरह सील कर दिया गया है.
PM Modi in Siwan LIVE: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष का बयान
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल राबड़ी आवास पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर मंगनी लाल मंडल ने बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में 3 बार पीएम का दौरा हो चुका है. चुनावी साल है इसलिए प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं. जेडीयू और बीजेपी एनडीए में बहुत परेशानी है. एंटी इनकंबेंसी है. इसीलिए पीएम को बुलाया जा रहा है. विपरीत हवा चल रहा है, इसलिए पीएम बिहार आ रहे है, इसका कुछ असर नहीं पड़ेगा, असर तो खिलाफ है उनके.
रिपोर्ट: निषेद
PM Modi in Bihar: कांग्रेस का पीएम मोदी पर अटैक
प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर कांग्रेस ने कहा कि जुमलेबाजी करने आ रहे हैं. महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बिहार की जनता को यह सौगात देने के लिए नहीं बेवकूफ बनाने आ रहे हैं. जनता इनको जुमले में इस बार नहीं फंसने वाली है. प्रधानमंत्री ने कई सारी योजनाओं का पहले भी बिहार में घोषणा किया था जिसे पूरा नहीं किया. फिर से बिहार आकर बिहार में जुमलाबाजी करेंगे. प्रधानमंत्री का यह चुनावी सभा है आचार संहिता के लागू होने से पहले.
PM Modi Bihar Visit Live: JDU ने भी मांगा राजद के कार्यकाल का हिसाब
जनता दल यूनाइटेड के विधायक रिंकू सिंह ने कहा कि हम सभी लोग 20 वर्षों का हिसाब तो देंगे ही, लेकिन वह अपने 20 वर्षों का हिसाब दें. प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं तो कई सौगात देंगे हमारे जिले में भी वंदे भारत की सौगात देंगे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात देंगे. साथ ही कई योजनाओं और परियोजनाओं की सौगात देंगे.
PM Modi Bihar Visit Live: विधायक हरीभूषण ठाकुर का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी के हमला का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरीभूषण ठाकुर ने कहा कि 20 वर्षों का हिसाब हम लोग देने के लिए तैयार है चुनाव आ रहा है जनता भी हिसाब ले लेगी...वह भी अपने 15 वर्षों का हिसाब दे.
PM Modi Bihar Visit Live: राजद ने पीएम मोदी पर किया हमला
प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आगमन पर राजद ने हमला किया और कई सवाल पूछा. आरजेडी विधान परिषद उर्मिला ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर आज भी जुमलाबाजी करने के लिए आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिया. विशेष राज्य एवं विशेष पैकेज नहीं दिया. 2 करोड़ नौकरी देने का वादा पूरा नहीं किया. प्रधानमंत्री के वादों पर जनता को भरोसा नहीं है. बिहार में इस बार सरकार बदलेगी तेजस्वी मुख्यमंत्री होंगे.
PM Modi Bihar Visit Live: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सिवान में प्रधानमंत्री के साथ मंच पर उपस्थित रहेंगे.
09.45 बजे पूर्वाह्न
आवास से पटना हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे सीएम सड़क मार्ग द्वारा
09.55 बजे पूर्वाह्न
पटना हवाई अड्डा आगमन एवं ग्राम–जसोली, प्रखंड–पकड़ी, जिला–सिवान स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान हेलीकॉप्टर द्वारा
10.35 बजे ग्राम–जसोली, प्रखंड–पकड़ी, जिला–सिवान स्थित हेलीपैड पर आगमन
11.55 बजे ग्राम–जसोली, प्रखंड–पकड़ी, जिला–सिवान स्थित हेलीपैड पर प्रधानमंत्री के आगमन कार्यक्रम में भाग लेंगे
12.01 बजे प्रधानमंत्री के साथ शिलान्यास एवं विभिन्न कार्यक्रमों के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे जसोली सिवान में
01.30 बजे जसोली,सिवान स्थित हेलीपैड से पटना हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान हेलीकॉप्टर द्वारा
02.10 बजे पटना हवाई अड्डा आगमन एवं आवास के लिए प्रस्थान
02.20 बजे आवास आगमन
मौसम अनुकूल न होने की स्थिति में सिवान यात्रा सड़क मार्ग द्वारा संभावित है.
PM Modi Bihar Visit Live: कार्यक्रम दोपहर 1:15 बजे तक चलेगा
प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम दोपहर 1:15 बजे तक चलेगा. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1:25 बजे जसौली से प्रस्थान करेंगे. इस दौरे के लिए सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
PM Modi Bihar Visit Live: जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी
इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस सभा के माध्यम से वे जनता का समर्थन जुटाने के साथ-साथ विपक्ष को भी एक महत्वपूर्ण संदेश देंगे.
PM Modi Bihar Visit: करोड़ों की परियोजनाओं का अनावरण और विशाल जनसभा
दोपहर 12:00 बजे जसौली में मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री बिहार की जनता को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन शामिल है.
PM Modi Bihar Visit Live: पीएम मोदी का कुशीनगर से जसौली दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को कुशीनगर एयरपोर्ट से सुबह 11:15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे. उनका आगमन 11:50 बजे जसौली हेलीपैड पर होगा, जिसके बाद वे लगभग 12:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.