केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. सत्ता और विपक्ष दोनों इस फैसले का श्रेय लेने में जुटे हैं. बिहार की राजनीति में भी इसको लेकर टकराव देखने को मिल रहा है. लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी जातीय जनगणना को लेकर मिठाइयां बांट रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों को भूल गए हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या तेजस्वी के लिए राजनीति इंसानियत से ऊपर है?
अरुण भारती ने यह भी आरोप लगाया कि लखीसराय में तेजस्वी यादव के समर्थकों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे, और अब वही लोग जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह देश की सुरक्षा और संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ है. सांसद ने याद दिलाया कि जब तेजस्वी राज्य के डिप्टी सीएम थे, तब उन्होंने खुद कहा था कि जातीय जनगणना कराकर लोगों की आंखों में धूल झोंकी जा रही है. अब वही व्यक्ति इस पर श्रेय लेने की होड़ में मिठाइयां बांट रहे हैं, जो दोगलापन दर्शाता है.
अरुण भारती ने स्पष्ट किया कि जातीय जनगणना कराना केंद्र सरकार का विशेषाधिकार है, न कि किसी राज्य सरकार का. उन्होंने तेलंगाना का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां तीन माह का फर्जी सर्वे कर विधानसभा में बिल पास किया गया है, लेकिन धरातल पर वह लागू नहीं हुआ है. सांसद भारती ने कहा कि जातीय जनगणना का निर्णय मोदी सरकार ने लिया है और इसमें चिराग पासवान की अहम भूमिका रही है. उन्होंने दावा किया कि यह कदम राष्ट्रीय स्तर पर विचार और योजना के तहत उठाया गया है, न कि किसी एक दल की मांग पर.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का सरकार पर सीधा हमला, जातीय जनगणना को बताया महागठबंधन की जीत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!