trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02799434
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Politics: चिराग को अगला मुख्यमंत्री घोषित कर लोजपा रामविलास ने कर दिया बड़ा धमाका, कार्यकारिणी में 8 अहम प्रस्ताव पारित

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने अध्यक्ष चिराग पासवान को बिहार का अगला मुख्यमंत्री घोषित करते हुए एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाया है. पार्टी ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने का भी फैसला किया है.

Advertisement
अगला मुख्यमंत्री घोषित कर लोजपा रामविलास ने कर दिया बड़ा धमाका
अगला मुख्यमंत्री घोषित कर लोजपा रामविलास ने कर दिया बड़ा धमाका
Saurabh Jha|Updated: Jun 13, 2025, 05:24 PM IST
Share

Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की शुक्रवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में कई धमाकेदार फैसले पारित किए गए. सबसे बड़ा फैसला लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान को बिहार के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा रहा. इसके अलावा यह भी तय किया गया कि बिहार की सभी 243 सीटों पर लोजपा रामविलास की पार्टी चुनाव की तैयारी करेगी. साथ ही 29 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बहुजन 'बहुजन भीम संकल्प समागम' के आयोजन का भी प्रस्ताव पारित किया गया. लोजपा रामविलास ने राज्य की सभी 243 सीटों पर अपनी निर्णायक उपस्थिति दर्ज कराने का संकल्प भी जाहिर किया. लोजपा रामविलास के इस फैसले से एनडीए में तनातनी कायम होगी, इस बात से अब इनकार नहीं किया जा सकता.

लोजपा रामविलास की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी. इसके लिए संगठनात्मक स्तर पर व्यापक अभियान चलाया जाएगा. इस दिशा में सांसद अरुण भारती को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी ने बहुजन समाज के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर गहरी चिंता जताई. कार्यकारिणी ने बहुजन छात्रों की छात्रवृत्तियों में कटौती, देरी और भेदभाव पर आपत्ति दर्ज की और इसे दूर करने के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया. 

प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि 29 जून को नालंदा में लोजपा रामविलास की ओर से 'बहुजन भीम संकल्प समागम' का आयोजन किया जाएगा. यह एक तरह से शक्ति प्रदर्शन होगा, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में आयोजित की जाएगी. लोजपा रामविलास के इन प्रस्तावों को लेकर विपक्ष को बड़ा मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी का कहना है, 'मोदी जी के वह हनुमान हैं. अब तो समझना पड़ेगा कि किनके लंका में वह आग लगाएंगे. उनका दलित प्रेम अब जाग गया है. पता करना है कि हनुमान के साथ विभीषण कौन है और कुंभकरण कौन है.' उन्होंने कहा कि दलित नेता के नाम पर खुद जीजा और साले हैं.

राजद प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा, 'जब दलित बहन बेटियों के साथ गलत होता है तब चिराग पासवान कहां रहते हैं. जब टिकट बांटते हैं तब दलितों की याद नहीं आती है और जीजा साला टिकट आपस में बांट लेते हैं. चुनाव आता है तब इन्हें दलित याद आते हैं. 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. गठबंधन में है भी या नहीं, इस बात को पहले क्लीयर करना चाहिए. पासवान समाज इनकी असलियत जान चुका है. उनकी पार्टी का झंडा ढोने वालों को टिकट नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि NDA में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है.

जेडयू प्रवक्ता हिमराज राम ने कहा, कौन कहां क्या बोलता है और किस मन से बोलता है, वह जाने. लेकिन सुशासन की सरकार में दलित आज राहत महसूस कर रहा है. नीतीश कुमार जी डॉ. अंबेडकर की सोच पर आधारित कार्य योजना बनाते हैं और उसे अमलीजामा पहनाते हैं. 

बीजेपी के एमएलसी नवल यादव ने कहा, चिराग पासवान दलितों के नेता हैं और दलित को एकत्रित करना चाहते हैं तो इसमें कोई नई बात नहीं है. नालंदा हो, पटना हो, सासाराम हो, कहीं भी हो, ऐसा कहां गया है कि 243 सीट पर हम तैयारी करेंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. जो भी घटक दल हैं, वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. 

अब चिराग पासवान की पार्टी भी सफाई देने में आ गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी का कहना है, हम NDA में हैं और साथ मिल जुलकर ही चुनाव लड़ेंगे. राजू तिवारी ने यह भी कहा कि मेरा पर्सनल ओपिनियन है कि चिराग पासवान सीएम बनें.

ये भी पढ़ें- गर्मी से राहत जल्द! बिहार में अगले 3 दिन में दस्तक देगा मानसून, झमाझम बारिश के आसार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}