trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02837894
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Chunav 2025: कांग्रेस को 40-45 सीट, RJD भी करेगी एडजस्टमेंट! महागठबंधन में शुरू हुई सीट शेयरिंग पर चर्चा

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें उसे केवल 17 सीटें हासिल हुई थीं. 140 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़कर राजद ने 75 सीटों पर जीत हासिल की थी. वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.

Advertisement
महागठबंधन
महागठबंधन
K Raj Mishra|Updated: Jul 13, 2025, 08:50 AM IST
Share

Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में हलचल तेज हो गई है. सीटों के बंटवारे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर शनिवार (12 जुलाई) को महागठबंधन की बैठक हुई. करीब 6 घण्टे तक चली इस बैठक में अलग-अलग कमेटियों ने अपनी अपनी रिपोर्ट पेश की. बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों को बताया कि सीटों को लेकर बातचीत शुरू हो गई है और जल्दी तय कर लिया जाएगा. वहीं सूत्रों के अनुसार, कुछ मौजूदा सहयोगियों के बीच सौदेबाजी चल रही है और संभावित नए सहयोगियों के साथ भी बातचीत हो रही है. दलित वोटरों को साधने के लिए पशुपति पारस की पार्टी RLJP को भी महागठबंधन में शामिल किया जा सकता है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम भी बिहार चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. जेएमएम फिलहाल तो महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है. अगर महागठबंधन में उसे शामिल नहीं किया गया तो जेएमएम अकेले भी चुनावी समर में कूदने को तैयार है. पार्टी ने साफ कहा कि उसने झारखंड में राजद को सम्मान दिया है तो बिहार में उसे भी सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए. ऐसे में तेजस्वी यादव पर जेएमएम को भी महागठबंधन में शामिल करने का दबाव है. वहीं कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है.

ये भी पढ़ें- बिहार में वोटर लिस्ट वेरीफिकेशन का 80% काम पूरा, जानें अब कितने दिन बचे?

वहीं सूत्रों के हिसाब से राजद ने सीट शेयरिंग को लेकर जो फॉर्मूला तैयार किया है, उसमें कांग्रेस को 40 से 45 सीटें मिल सकती हैं. मुकेश सहनी की VIP को भी 10 सीटें मिल सकती हैं. वहीं राजद भी एडजस्टमेंट करने को तैयार है. वह अपने कोटे से कुछ सीटें जेएमएम और रालोजपा को दे सकती है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने 70 सीटों की डिमांड रखी है. उसने पिछली बार भी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, पार्टी को सिर्फ 17 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. राजद ने पिछली बार 140 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार वह सहयोगियों के लिए एडजस्ट करने को तैयार है. उधर मुकेश सहनी भी कम से कम 20 सीटें चाह रहे हैं. वामदलों के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी 40 से 45 सीटें मिल सकती हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}