trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02660371
Home >>Bihar-jharkhand politics

Maharani Season 4: मध्य प्रदेश के 'कैनवास' पर उकेरी जा रही है बिहार की 'पॉलिटिक्स', हुमा कुरैशी ने शेयर किया फोटो

Maharani Season 4: महारानी सीजन 4 की शूटिंग मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में शुरू हो चुकी है. अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने महारानी इज बैक वाला एक फोटो भी शेयर किया हुआ है. कुछ ही समय बाद बिहार की पॉलिटिक्स एक बार फिर चर्चाओं के केंद्र में होगी. देखना यह है कि इस बार बिहार की राजनीति के किस बिंदू पर फोकस होता है. 

Advertisement
Maharani Season 4: मध्य प्रदेश के 'कैनवास' पर उकेरी जा रही है बिहार की 'पॉलिटिक्स' (File Photo)
Maharani Season 4: मध्य प्रदेश के 'कैनवास' पर उकेरी जा रही है बिहार की 'पॉलिटिक्स' (File Photo)
Sunil MIshra|Updated: Feb 25, 2025, 05:13 PM IST
Share

वेब सीरिज महारानी सीजन 4 की शूटिंग शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में यह शूटिंग चल रही है. नर्मदापुरम जिले के कई लोकेशन में इस वेब सीरिज की शूटिंग चल रही है. महारानी सीजन 2 और सीजन 3 की शूटिंग भी इन्हीं लोकेशंस पर हुई है. साथ ही भोपाल और चंदेरी में भी शूटिंग हुई है. महारानी वेब सीरिज में लीड रोल निभा रहीं हुमा कुरैशी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह महारानी सीजन 4 का समय है. टीम महारानी इज बैक. इसके साथ ही वेब सीरिज और उनके अभिनय को पसंद करने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है. 

महारानी सीजन 1 

महारानी सीजन 1 में एक महिला राजनेता के अंतर्द्वंद्व को दिखाया गया है. रानी भारती कैसे एक घरेलु म​हिला से घनघोर राजनेता बनती हैं. वैसे तो यह कहानी लालू प्रसाद और राबड़ी देवी से प्रेरित बताई जाती है, जिसमें लालू प्रसाद यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल पर संकट की स्थिति में कैसे अपनी पत्नी राबड़ी यादव को मुख्यमंत्री बना दिया था. महारानी सीजन 1 में रानी भारती और भीमा भारती को ऐसे ही रोल में दिखाया गया है. महारानी सीजन 1 भ्रष्टाचार, जातिवाद, घोटालें, विश्वासघात और बिहार की राजनीतिक और कानून व्यवस्था की हालत पर गंभीर चोट करता है. रानी भारती के रोल में हुमा कुरैशी की भूमिका दमदार है. लंबे सिंदूर, छठ पूजा, बोलने का अंदाज, बैठने की मुद्रा और हाव भाव... हुमा कुरैशी ने पूरी वेब सीरीज में जान डाल दी है. 

READ ALSO: 'हम सच बताने पर आ गए तो क्या होगा?' यामिनी सिंह ने किसे दी पोल खोलने की धमकी?

महारानी सीजन 2

अगर कोई वेब सीरिज सफल हो जाती है तो उसका दूसरा सीजन बनाना सबसे मुश्किल काम होता है. फिर भी महारानी सीजन 2 ने दर्शकों को निराश नहीं किया. इसमें भी रानी भारती का अंतर्द्वंद्व सामने होता है और वह उससे संघर्ष करती दिखती हैं. रानी भारती को प्रदेश की सरकार भी चलानी होती है और घर में तीन बच्चों की जिम्मेदारी भी उनके सिर पर है. इसके अलावा जेल से उनके खिलाफ साजिशों का ताना बाना बुना जाना दर्शकों को बांधकर रखता है. महारानी सीजन 2 देखने के बाद लगता है कि यहां हर कोई किसी को लंगड़ी मारने के लिए रेडी मोड में है तो कहीं कोई गला दबोचने की फिराक में है.

महारानी सीजन 3 

रानी भारती पति की हत्या के आरोप में जेल में होती हैं और जमानत तक लेने से मना कर देती हैं. वो जमानत पर तब बाहर आती हैं, जब उनके बच्चों पर जानलेवा हमला होता है. जेल में रहकर न केवल वह अपनी ब्रिगेड तैयार करती हैं और बाद में पति की हत्या के आरोप से खुद को बचा ले जाती हैं. तीसरे सीजन में रानी भारती ने एक बार फिर खुद को बिहार की सियासत की महारानी साबित किया है. बिहार की सामाजिक और राजनीतिक घटनाक्रमों को रोचक अंदाज में पेश किया गया है. यह वेब सीरिज तब और आकर्षक हो जाती है, जब राजनीति में एंट्री करने वाली एक अनपढ़ महिला सबसे बड़ी राजनेता के रूप में खुद को साबित करती है. बिहार प्रदेश से प्रधानमंत्री के पद के लिए रानी भारती का नाम सबसे आगे होता है.

READ ALSO: संगम घाट पर मांग में सिंदूर भरती नजर आईं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, ये रहा VIDEO

 

Read More
{}{}