trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02041620
Home >>Bihar-jharkhand politics

Lok Sabha Election 2024: मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को किया फोन, आखिर क्या बात हुई

Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने वर्चुअल मीटिंग की और इस दौरान सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की गई. कांग्रेस की ओर से बिहार के अलावा यूपी, उत्तराखंड, गुजरात, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, केरल, पश्चिम बंगाल और झारखंड के राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की जा रही है.

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 03, 2024, 01:47 PM IST
Share

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने सहयोगी दलों के साथ सीटों को लेकर बातचीत शुरू कर दी है. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से बातचीत की. बताया जा रहा है कि तीनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई. सूत्रों का कहना है कि यह अभी तय नहीं हुआ है कि कौन दल कितने सीटों पर चुनाव लड़गेा और कहां कहां चुनाव लड़ेगा. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से सीट शेयरिंग को लेकर यह आम सहमति बनाने की कवायद है.

इंडिया ब्लॉक की दिल्ली में 19 दिसंबर को हुई चौथी बैठक में सहयोगी दलों की ओर से कांग्रेस को यह हिदायत दी गई थी कि सीट शेयरिंग को लेकर जल्द से जल्द कवायद शुरू करनी चाहिए, नहीं तो बहुत देर हो जाएगी. उस बैठक के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने बिहार प्रदेश ईकाई के नेताओं के साथ बैठक की थी. कांग्रेस ने उससे पहले ही सहयोगी दलों के साथ गठबंधन तय करने के लिए एक पैनल का गठन किया था, जिसने 10 से अधिक राज्यों में गठबंधन करने या न करने को लेकर अपनी राय दी थी. बताया जा रहा है कि उस पैनल ने 290 से अधिक सीटों पर एकला चलो या अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है. 

नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने वर्चुअल मीटिंग की और इस दौरान सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की गई. कांग्रेस की ओर से बिहार के अलावा यूपी, उत्तराखंड, गुजरात, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, केरल, पश्चिम बंगाल और झारखंड के राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की जा रही है. इन चर्चाओं के बाद गठबंधन का एक खाका खींचा जाएगा, जिसे इंडिया ब्लॉक की अगली बैठक में रखा जा सकता है. 

इन राज्यों में कांग्रेस की दावेदारी 
- झारखंड 7 सीट 
- गोवा 2 सीट 
- पूर्वोत्तर 25 सीट
- केरल 16 सीट 
तमिलनाडु 8 सीट 
- महाराष्ट्र 16 से 20 सीट 
- कर्नाटक 28 सीट 
तेलंगाना 17 सीट 
आंध्र प्रदेश 25 सीट 
पश्चिम बंगाल 6 से 10 सीट 
ओडिशा 21 सीट 
गुजरात 26 सीट 
बिहार 6 से 8 सीट 
उत्तराखंड 5 सीट 
उत्तर प्रदेश 15 से 20 सीट 
छत्तीसगढ़ 11 सीट 
मध्य प्रदेश 29 सीट 
राजस्थान 25 सीट 
दिल्ली 3 सीट 
हरियाणा 10 सीट 
हिमाचल प्रदेश 4 सीट 
चंडीगढ़ 1 सीट 
पंजाब 6 सीट 
लद्दाख 1 सीट 
जम्मू और कश्मीर 2 सीट

ये भी पढ़ें: INDI Alliance की वर्चुअल बैठक टली, CM नीतीश को बनाया जाना था संयोजक!

Read More
{}{}