Manish Kashyap Net Worth: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में बीजेपी से इस्तीफा दिया है. भगवा पार्टी से अलग होने के बाद से मनीष कश्यप लगातार पार्टी पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी जॉइन करना उनकी गलती थी. मनीष कश्यप ने कहा कि उन्होंने तन-मन-धन से पार्टी की सेवा की. मनीष कश्यप ने दावा किया कि उन्होंने कई राज्यों में अपने खर्चे पर पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया है, लेकिन पार्टी ने उनकी कोई मदद नहीं की. यूट्यूबर के मुताबिक, बीजेपी में रहकर वह बर्बाद हो गए हैं. एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते समय मनीष कश्यप ने दावा कि आज उनकी कमाई में बहुत बड़ी गिरावट हुई है. इस सबके लिए उन्होंने बीजेपी को दोषी ठहराया है.
मनीष कश्यप ने कहा कि मैं 10 लाख रुपये से ज्यादा प्रति महीने सिर्फ यूट्यूब से कमाता था, लेकिन आज उनकी कमाई सिर्फ 1 लाख 83 हजार रह गई है. उन्होंने कहा कि मैं 2012 से वीडियो बना रहा हूं. आज लगभग 13 साल से. मेरे साथ कभी ऐसी घटनाएं नहीं घटी थी. मैं लोगों के लिए आवाज उठाता हूं. मेरे साथ के बहुत सारे यूट्यूबर भाई ने अपना घर बनवा लिया, गाड़ी खरीद लिए. बहुत सारे यूट्यूबर भाई ने शादी कर ली. मनीष कश्यप जो 10 लाख रुपये प्रति महीने से ज्यादा सिर्फ यूट्यूब से कमाता था, आज एक लाख 83 हजार रुपये की कमाई है. मुझे अपना चैनल चलाना है. मुझे अपने लोगों को सैलरी देना है. मैं आज नहीं दे पा रहा हूं.
ये भी पढ़ें- Arvind Nishad: कौन हैं अरविंद निषाद? जिन्हें मछुआरा आयोग का बनाया गया अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि मैंने सबकुछ समर्पित कर दिया पार्टी में. मैंने अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार किया, कोई नेता साबित नहीं कर सकता है कि मेरी गाड़ी में एक लीटर तेल डलवाया हो. मैं बहुत स्वाभिमानी आदमी हूं. लेकिन मैंने अपनी मां के कहने पर अपने स्वाभिमान से 2024 में समझौता किया और बीजेपी ज्वाइन कर ली. पार्टी ज्वाइन करने के बाद PMCH में इस तरह का प्रकरण मेरे साथ हुआ. मनीष ने कहा कि मैंने अच्छी पार्टी ज्वाइन की थी. मैं पार्टी छोड़ने के बाद उसे बुरा नहीं कह सकता. मेरे प्रधानमंत्री अच्छे हैं. उसके बाद मेरे साथ इस प्रकार की घटनाएं घटें, वो मंजर मैं नहीं भूल पाऊंगा. मनीष कश्यप ने आगे कहा कि उनके साथ राजद ने भी इतना बुरा नहीं किया था, जितना बीजेपी ने किया है.
ये भी पढ़ें- 3 ब्राह्मण 2 भूमिहार 2 राजपूत... बिहार संस्कृत बोर्ड के कुल 9 सदस्यो में से 7 सवर्ण
उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर एनएसए लगा दिया गया था. इन लोगों ने सोचा था कि इसको 5-10 साल के लिए बुक कर दिया. अब इसकी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा. उस समय मैं जेल में था. घबराता था, डरता था, रोता था, लेकिन उतना दुख नहीं पहुंचा था तेजस्वी यादव की सरकार के कारण, जितना दुख अपने लोगों ने अपनी ही सरकार ने दिया. बीजेपी के एक आम कार्यकर्ता के साथ भी यह घटना नहीं घटनी चाहिए. दुख होता है. बता दें कि मनीष कश्यप की हाल ही में PMCH में पिटाई हुई थी, वह इसी बात से बीजेपी से नाराज हैं और इसी को लेकर पार्टी छोड़ दी है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!