trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02576211
Home >>Bihar-jharkhand politics

Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस, CM नीतीश और हेमंत सोरेन ने जताया दुख

Manmohan Singh Passed Away: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने अपनी अंतिम सांस दिल्ली के एम्स में ली है. 

Advertisement
Manmohan Singh Passed Away: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
Manmohan Singh Passed Away: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 26, 2024, 11:31 PM IST
Share

Manmohan Singh Passed Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान गुरुवार 26 दिसंबर देर शाम उन्होंने आखिरी सांसें ली. मनमोहन सिंह के जाने से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है.

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ट्वीट
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया. नीतीश कुमार ने लिखा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद. वे एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री थे. उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली. डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है.

यह भी पढ़ें- Manmohan Singh: तब बिहार की राजनीतिक हालात से परेशान थे राष्ट्रपति कलाम, मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद बदला था इस्तीफे का प्लान

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा कि आज देश ने अपना एक महान लाल खो दिया. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और विश्व विख्यात अर्थशास्त्री आदरणीय श्री मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है. विकासशील राजनीति और गवर्नेंस के पुरोधा आदरणीय मनमोहन सिंह जी ने निःस्वार्थ भाव के साथ देश और देशवासियों की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया था. 

हेमंत सोरेन ने आगे लिखा कि आज मनमोहन सिंह जी हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके आदर्श और विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार समेत देशवासियों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति और साहस दे.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार कल आ रहे मुजफ्फरपुर, बदल गया ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने से पहले जान लीजिए रूट

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर निधन पर जताया दुख
वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इतिहास आपको याद ही नहीं बल्कि आपका दिवाना रहेगा सर! देश में आर्थिक सुधारों के जनक, आर्थिक बदलाव के शिल्पकार, मजबूत शख़्सियत, महान राजनेता पूर्व प्रधानमंत्री व अभिभावक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि सरदार डॉ. मनमोहन सिंह जी ने दशकों तक हमारी अर्थव्यवस्था, देश की अभूतपूर्व प्रगति और विकास की ऐतिहासिक अध्यक्षता की. उनकी बुद्धिमता, सहनशीलता, दूरदर्शिता, विनम्रता और समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा. आपकी सौम्यता एवं सुजनता के अलावा आपके सकारात्मक, उत्साही व प्रेरणादायी शब्द मुझे हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की गुरुवार 26 जनवरी की शाम 8 बजकर 6 मिनट पर तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके वजह से उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका बीमारियों का इलाज चल रहा था लेकिन वह घर पर अचानक बेहोश हो गए थे और गुरुवार की रात 9 बजकर 51 मिनट पर अंतिम सांस ली. 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}