Bihar Politics: चुनाव के बाद सरकार लालू प्रसाद यादव की अर्जित अकूत संपत्ति जब्त कर अनाथालय, वृद्धाश्रम, दलित छात्रावास, अतिपिछड़ा छात्रावास और अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास बनाएगी. फुलवारी शरीफ में जेडीयू के बूथ लेवल प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण शिविर में एमएलसी नीरज कुमार ने ये बातें कहीं. नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल और विशेष रूप से लालू यादव परिवार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, जनता सब जानती है और अब हिसाब भी लेगी.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा कल से शुरू, जानिए रूट और सुविधाएं
राजद विधायक रीतलाल यादव को घेरते हुए नीरज कुमार ने कहा, उनके चुनाव प्रचार में तेजस्वी यादव दियारा गए थे. जब वे जेल गए तो कहा गया कि यह विपक्ष की साजिश है. लालू परिवार ने रीतलाल यादव को आशीर्वाद देकर विधानसभा तक पहुंचाया. जब वे संकट में हैं और भागलपुर जेल में बंद हैं, तब लालू परिवार का कोई भी सदस्य उन्हें देखने तक नहीं गया. उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत दी कि एक बार भागलपुर जेल के तृतीय खंड में जाकर देखें कि वहां की हालत कैसी है.
जदयू प्रवक्ता ने दावा किया कि लालू परिवार के पास दानापुर में 6 बीघा 7 कट्ठा जमीन है, जिस पर बाउंड्री वॉल बनवाया गया है. उन्होंने कहा, “क्या उस पर बाउंड्री वॉल बनाकर सुकून मिलेगा? चुनाव बाद सरकार ऐसी सभी संपत्तियों पर अनाथालय, वृद्धाश्रम, दलित छात्रावास, अतिपिछड़ा छात्रावास और अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दरभंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पटना से आए दो शातिर अपराधी दिल्ली मोड़ से गिरफ्तार
इनपुट- इश्तियाक खान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!