trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02762638
Home >>Bihar-jharkhand politics

Operation Sindoor: पीएम मोदी के स्पेशल-7 में शामिल BJP सांसद निशिकांत दुबे बोले- पाकिस्तान का क्रूर चेहरा दुनिया के सामने होगा

Nishikant Dubey News: पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और उद्देश्य को बताने के लिए मोदी सरकार ने सात सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है.

Advertisement
निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे
K Raj Mishra|Updated: May 18, 2025, 09:49 AM IST
Share

Nishikant Dubey News: बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में आतंकवाद का अंत निश्चित है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब करने और हाल के पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले प्रॉक्सी आतंकी समूह को उजागर करने में सफल होगी. बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि इंडोनेशिया और पाकिस्तान के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है, जहां मुस्लिम आबादी की संख्या अधिक है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इंडोनेशिया तथा पाकिस्तान के बाद हम दुनिया के तीसरे मुस्लिम बाहुल्य देश हैं. जम्मू कश्मीर के आतंकवाद से मुस्लिम भी उतने ही प्रभावित हैं, जितने हिंदू. सऊदी अरब में ओआईसी यानि मुस्लिम देशों के संगठन का कार्यालय है. हम अपने मिशन में कामयाब होंगे, पाकिस्तान का क्रूर चेहरा दुनिया के सामने होगा. आतंकवाद का खात्मा अवश्यम्भावी है, मोदी है तो…. जय हिंद जय भारत."

बीजेपी नेता ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से मुस्लिम और हिंदू एक ही तरह से प्रभावित हैं. बता दें कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के आतंकवाद से संबंध और 'ऑपरेशन सिंदूर' को उजागर करने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों की पूरी सूची घोषित की है. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार कि ऑपरेशन सिंदूर और भारत के सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ निरंतर संघर्ष के संदर्भ में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले हैं. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा साझा की गई सूची के अनुसार, कांग्रेस नेता शशि थरूर अमेरिका, गुयाना, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. उनके साथ एलजेपी की शांभवी चौधरी, जेएमएम के डॉ. सर्फराज अहमद, टीडीपी के जीएम हरीश बालायगी, बीजेपी के शशांक मणि त्रिपाठी, तेजस्वी सूर्या और भुवनेश्वर कलिता, शिव सेना के मिलिंद देवड़ा साथ ही राजदूत तरनजीत सिंह संधू होंगे.

ये भी पढ़ें- 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' गाने वाली स्वाति मिश्रा के पिता ने ज्वाइन की BJP

दूसरी ओर, एनसीपी (एससीपी) नेता सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा. उनके साथ बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और अनुराग ठाकुर, टीडीपी के एलएसके देवरायलु, कांग्रेस के मनीष तिवारी और आनंद शर्मा होंगे. पूर्व विदेश मंत्रालय प्रवक्ता राजदूत सैयद अकबरुद्दीन इस प्रतिनिधिमंडल में कूटनीतिक आवाज होंगे. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, बीजेपी के बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे, जो सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करेगा. इस टीम में बीजेपी के निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और राजदूत हर्ष श्रींगला भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी इस महीने फिर आएंगे बिहार! जानें इस बार क्या है कांग्रेस का प्लान?

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाली टीम यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क में भारत की स्थिति का ख्याल रखेगी. इस प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख सदस्यों में शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस के अमर सिंह जाने-माने पत्रकार एमजे अकबर और राजदूत पंकज सरन शामिल हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}