Mukesh Sahani News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में हलचल तेज हो गई. बुधवार (30 जुलाई) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई. इतनी महत्वपूर्ण बैठक में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी शामिल नहीं हुए. मीटिंग से उनकी दूरी ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. चर्चा है कि मुकेश सहनी एक बार फिर से एनडीए में वापसी कर सकते हैं. चर्चा है कि सहनी की गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत चल रही है और वे एनडीए में दोबारा शामिल होने के इच्छुक हैं. अगर ऐसा होता है तो यह तेजस्वी यादव के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि इससे तेजस्वी का सीएम बनने का सपना चकनाचूर हो सकता है.
पिछली बार तेजस्वी यादव सिर्फ कुछ कदमों के फासले से मुकाबला हार गए थे. इस बार वह अपने गठबंधन को और मजबूत करके चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. पिछली बार महागठबंधन को 36 फीसदी वोट शेयर मिला था, जबकि एनडीए ने 36.7 फीसदी वोट शेयर हासिल करके सरकार में वापसी करने में कामयाबी हासिल की थी. चंद सीटों की हार की वजह से तेजस्वी के हाथ में सत्ता आते-आते रह गई थी. इस हार के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया गया था, क्योंकि उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. तेजस्वी इस बार सहनी के सहारे अपने वोट शेयर में इजाफा करने की उम्मीद लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में जातीय समीकरण साधने पर ही मिलती है जीत, देखें इस बार के समीकरण
बिहार में मछुआरा समुदाय की सभी उपजातियों को मिलाकर करीब 8 से 9 फीसदी आबादी पहुंच जाती है. मुकेश सहनी की इसी वोटबैंक पर पकड़ है. सहनी के सहारे तेजस्वी इसी वोटबैंक को अपने गठबंधन के साथ जोड़ना चाहते हैं. बता दें कि बिहार में राजद और कांग्रेस के रिश्ते अब पहले जैसे मजबूत नहीं रहे. कांग्रेस की ओर से इस बार तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा भी घोषित नहीं किया जा रहा है. वहीं वामदलों का इतिहास तो पहले से अपना फायदा देखने का रहा है. ऐसे समय में तेजस्वी यादव को मुकेश सहनी से बड़ी उम्मीद है. अब मुकेश सहनी भी उनको झटका देने की तैयारी कर रहे हैं. पिछली बार भी सहनी ने आखिरी वक्त में महागठबंधन छोड़कर एनडीए में एंट्री की थी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!