trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02649834
Home >>Bihar-jharkhand politics

यूपी के धर्मात्मा निषाद आत्महत्या केस को लेकर मुकेश सहनी ने योगी सरकार को घेरा, निष्पक्ष जांच की मांग की

Mukesh Sahni: बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने यूपी के महराजगंज निवासी धर्मात्मा निषाद आत्महत्या केस की निष्पक्ष जांच की मांग की है. मुकेश सहनी ने कहा, विकासशील इंसान पार्टी धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या केस में चुप नहीं रहने वाली है.

Advertisement
यूपी के धर्मात्मा निषाद आत्महत्या केस को लेकर मुकेश सहनी ने योगी सरकार को घेरा, निष्पक्ष जांच की मांग की
यूपी के धर्मात्मा निषाद आत्महत्या केस को लेकर मुकेश सहनी ने योगी सरकार को घेरा, निष्पक्ष जांच की मांग की
Sunil MIshra|Updated: Feb 17, 2025, 04:38 PM IST
Share

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में निषाद पार्टी के युवा नेता और पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या के मामले में बिहार में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की प्रतिक्रिया आई है. विकासशील इंसान पार्टी के सर्वेसर्वा और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इस मामले में योगी सरकार को घेरते हुए धर्मात्मा निषाद के निधन पर दुख जाहिर किया है. मुकेश सहनी ने कहा, इस घटना ने यूपी में जंगलराज को उजागर कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा, सबसे बड़ा सवाल यह है कि धर्मात्मा निषाद ने सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया और उनके इस आत्मघाती फैसले की वजह क्या है? 

READ ALSO: नीतीश खुद हटें न हटें, भाजपा उन्हें हटाए या न हटाए पर जनता मन बना चुकी है: पीके

मुकेश सहनी ने कहा, हर आदमी इन दो सवालों के जवाब जानने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है. पुलिस और सरकार चुप है. इसके अलावा, मुकेश सहनी ने चेतावनी देते हुए कहा, VIP इस घटना को लेकर शांत नहीं बैठेगी. उन्होंने यह भी कहा कि धर्मात्मा निषाद को न्याय दिलाने के लिए पार्टी को जो भी करना होगा, वो करेगी.

बता दें कि यूपी के महराजगंज जिले के पनियरा के रहने वाले धर्मात्मा निषाद ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. इससे पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखे लंबे पोस्ट में यूपी सरकार के एक मंत्री और उनके बेटों पर गंभीर आरोप लगाए. मौत से पहले धर्मात्मा निषाद ने दावा किया था कि उन्हें प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है और झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश की जा रही थी, जिससे तंग आकर यह कदम उठा रहा हूं.

READ ALSO: आखिर शिव मंदिर के पास ऐसा क्या? जिसकी वजह से बंद हो गया जमुई का इंटरनेट

पोस्ट में धर्मात्मा निषाद ने यह भी लिखा, निषाद समाज के हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रहा हूं. 40 से अधिक जिलों में निषाद समाज की मजबूती के लिए काम किया. मेरी बढ़ती लोकप्रियता से नाराज होकर मंत्री और उनके परिवार के सदस्य असहज हो गए और उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा. उन्होंने यह भी लिखा कि मैं अपनी लड़ाई हार गया और यह मेरा आखिरी संदेश है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}