trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02502417
Home >>Bihar-jharkhand politics

Jharkhand Assembly Election: NDA का पंच प्रण, 25 गारंटी Vs इंडिया गठबंधन का 1 वोट 7 गारंटी, पढ़िए बुलेट प्वाइंट्स

Jharkhand Assembly Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के पंच प्रण 25 गारंटी को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रपंच बताते हुए कटाक्ष किया. डॉ तनुज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2 करोड़ नौकरियां का वादा कर देश की सत्ता में काबिज हुई, लेकिन आज हकीकत क्या है यह सब को पता है. रोटी बेटी और माटी के साथ बीजेपी ने चीर हरण किया है, इसीलिए उनके वादे झूठे हैं और जो गारंटी हम घोषणा पत्र में लाए हैं उसे लेकर हमारी सरकार पहले से ही काम कर रही है. इसीलिए हम पर भरोसा करती है.  

Advertisement
झारखंड न्यूज
झारखंड न्यूज
Shailendra |Updated: Nov 06, 2024, 09:50 AM IST
Share

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर एक तरफ जहां एनडीए गठबंधन ने पंच प्रण 25 गारंटी का घोषणा पत्र जारी किया है. वहीं, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने एक वोट साथ गारंटी के बुलेट प्वाइंट्स रिलीज किया. इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र को भारतीय जनता पार्टी ने साल 2019 का कॉपी पेस्ट बताते हुए कहा कि झारखंड की जनता ने 5 वर्षों तक हेमंत सरकार को मौका दिया था, लेकिन आज भी वह स्थानीय नीति का राज अलाप रहे हैं, इसीलिए जनता को अब सिर्फ बीजेपी के मेनिफेस्टो पर ही भरोसा है. बीजेपी के मेनिफेस्टो पर भरोसा के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तो कई वायदे किए हैं तो जनता पूछ रही है, कहां है 15 लाख कहां है डेढ़ करोड़ नौकरियां, कहां है काला धन. 

  1. घोषणापत्र के मुताबिक बीजेपी महिलाओं के सम्मान के लिए 2100 तो कांग्रेस ने महिलाओं के लिए 2500 की गारंटी की घोषणा की है. 
  2. बीजेपी ने गैस सिलिंडर 500 रुपए और साल में 2 सिलिंडर मुफ्त तो कांग्रेस ने 450 रुपए में गैस सिलिंडर. 
  3. एनडीए ने झारखंड के युवाओं के लिए 5 लाख स्वरोजगार के अवसर सृजन का वादा किया.
  4. इसके अलावा 2,87,500 सरकारी पदों पर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भर्ती सुनिश्चित कर ने कि भाजपा ने घोषणा की.
  5. कांग्रेस ने 10 लाख नौकरी और रोजगार की.
  6. धन पर बीजेपी ने 3100 रुपए एमएसपी तो कांग्रेस में 3200 रुपए एमएसपी की घोषणा की है. 

 

 

Read More
{}{}