Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. इस बीच एनडीए (NDA) का चेहरा बिहार में कौन होगा ये तय हो गया है! क्योंकि बीजेपी (BJP) दफ्तर में सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश के चेहरे पर एनडीए बिहार में चुनाव लड़ेगी ऐसा पोस्टर लगा है.
दरअसल, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए (NDA) ने अपनी एकजुटता का संदेश देने के लिए ये एक बड़ा कदम उठाया है. जदयू कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त पोस्टर लगाए जाने के बाद अब बीजेपी (BJP) प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जगह दी गई है.
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में लगाए गए बैनरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जगह मिली है. पोस्टरों में 'सोच दमदार, काम असरदार, फिर एक बार एनडीए सरकार' जैसे नारे लिखे हुए हैं. इन पोस्टरों से सियासी हलाकों में कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं.
वहीं, 1 जुलाई, 2025 दिन मंगलवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में ऐसा पहली बार देखा गया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी तस्वीर लगाई गई. मगर, सवाल यह है कि क्या एनडीए के और घटक दल के कार्यालय में यह तस्वीर लगाई जाएगी?
यह भी पढ़ें:रंगदारी का लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन झूठा निकला! 10 लाख मांगने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
बता दें कि बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड (JDU), लोजपा (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) दल शामिल हैं. इन दलों ने लोकसभा चुनाव 2024 में जदयू ने 17, बीजेपी ने 16, लोजपा ने 5 और हम-आरएलएम ने 1-1 सीटों पर चुनाव लड़ा था. अब इसी आधार पर माना जा रहा है कि एनडीए में सीट बंटवारा भी विधानसभा चुनाव के लिए हो सकता है.
रिपोर्ट: रूपेंद्र श्रीवास्तव
यह भी पढ़ें:पत्नी को नहीं दिया तलाक, तो परिवार वालों ने की बेटे की पिटाई
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!