trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02868436
Home >>Bihar-jharkhand politics

'घोषणाओं के बजाय निश्चय के लिए जाने जाते हैं नीतीश कुमार' नीरज कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा

जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने  कहा कि नीतीश कुमार घोषणाओं के बजाय निश्चय के लिए जाने जाते हैं और बिहार की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है. नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में 22 देशों के छात्र पढ़ रहे हैं, जो इसकी मिसाल हैं.

Advertisement
नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता
नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता
Rupak Mishra|Updated: Aug 05, 2025, 06:30 PM IST
Share

जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने  कहा कि नीतीश कुमार घोषणाओं के बजाय निश्चय के लिए जाने जाते हैं और बिहार की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है. नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में 22 देशों के छात्र पढ़ रहे हैं, जो इसकी मिसाल हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के परिवार ने सिर्फ 33,000 शिक्षकों की नियुक्ति की, जबकि नीतीश सरकार ने 6 लाख शिक्षकों को नौकरी दी. एसटीइटी परीक्षा की तैयारी के लिए भी कदम उठाए गए हैं. यह बिना भ्रष्टाचार और जमीन के सौदों के रोजगार देने का अनूठा मॉडल है, जो देश के लिए मिसाल बना है. प्राथमिक शिक्षा में बिहार नंबर वन है, फिर भी किसी दल ने आपत्ति नहीं जताई.
 
ये भी पढ़ें: राजधानी पटना में सबसे ज्यादा कटे नाम, SIR के पहले ड्राफ्ट की देखें जिलेवार लिस्ट

उन्होंने लोकतंत्र के लिए चिंता जताते हुए कहा कि हर दल को बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करना था, लेकिन बिहार में कोई भी दल इसमें सफल नहीं रहा. विशेष रूप से प्रशांत किशोर की टीम ने एक भी BLA नियुक्त नहीं किया, जो उनकी कमजोरी को दर्शाता है. अनिल अंबानी प्रकरण को लेकर ईडी की जांच पर नीरज कुमार ने कहा कि अगर आर्थिक गड़बड़ियां पाई गईं, तो यह ईडी के अधिकार क्षेत्र में है. जांच एजेंसी पूरे मामले की तफ्तीश करेगी. अब इस पूरे मामले में आगे क्या कुछ करना है, ये तो ईडी ही बता पाएगी.

वहीं, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की राहुल गांधी पर टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि कोर्ट ने उनके दावों पर सवाल उठाए हैं, लेकिन यह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है, इसलिए राजनीतिक टिप्पणी उचित नहीं. विपक्ष के इस आरोप पर कि मौजूदा समय में भारत पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बना हुआ है.
 
नीरज कुमार ने कहा कि विदेश मंत्री ने साफ कर दिया है कि भारत किसी की दादागिरी नहीं सहेगा. भारत गुटनिरपेक्ष आंदोलन का अगुआ रहा है और अपनी सैन्य क्षमता से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है. भारत किसी के दिशा-निर्देश पर नहीं चलेगा, बल्कि अपनी बौद्धिक रणनीति से आगे बढ़ेगा.
इनपुट: आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}