trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02758447
Home >>Bihar-jharkhand politics

Nishant Kumar: क्या राजनीति में कदम रख चुके हैं निशांत कुमार? CM नीतीश के सामने JDU कार्यकर्ताओं की नारेबाजी दे रही संकेत

Nishant Kumar News: सीएम नीतीश कुमार के बाद जेडीयू का भविष्य कौन होगा, यह सवाल कई बार उठ चुका है. इसके लिए नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के नाम की चर्चा भले होती रही है, लेकिन पिता-पुत्र ने कभी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा है.

Advertisement
निशांत कुमार
निशांत कुमार
K Raj Mishra|Updated: May 15, 2025, 07:26 AM IST
Share

Nishant Kumar Will Be Join Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) के सियासत में आने को लेकर अटकलों का दौर अभी तक जारी है. जेडीयू नेताओं का एक बड़ा तबका चाहता है कि निशांत कुमार राजनीति में आएं और पार्टी की बागडोर संभाले. हालांकि इस पर सीएम नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार ने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि, बुधवार (14 मई) को मुख्यमंत्री के सामने उनके ही गृह जिले नालंदा में कुछ ऐसा हो गया कि उन्हें इस विषय पर गंभीरता से सोचना पड़ेगा.

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार अपनी दिवंगत पत्नी को श्रद्धांजलि देने के लिए नालंदा पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे निशांत कुमार भी थे. इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने ही जेडीयू कार्यकर्ताओं ने निशांत कुमार के समर्थन में नारेबाजी की. जेडीयू कार्यकर्ताओं की ओर से 'बिहार का नेता कैसा हो निशांत कुमार जैसा हो…' और 'बिहार का भविष्य कैसा हो निशांत कुमार जैसा हो' के नारेबाजी के बीच नीतीश कुमार और निशांत कुमार दोनों लोग काफी सहज नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- आज बिहार आ रहे राहुल गांधी, विवाद बढ़ने पर दरभंगा प्रशासन ने कार्यक्रम को दी अनुमति

नालंदा में निशांत कुमार ने हिला क्रिकेट टूर्नामेंट का भी शुभारंभ किया. यह पहला मौका है जब निशांत कुमार राजनीतिक तौर पर एक्टिव नजर आए हैं. इस दौरान जब पत्रकारों ने निशांत कुमार से पूछा कि आप विशेष तौर पर नालंदा आए हैं क्या कहिएगा? इस पर उन्होंने एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए जवाब दिया कि हमारे पप्पू जी हैं… इन्होंने कहा था कि महिला क्रिकेट टूर्नामेंट है इसका शुभारंभ करना है उसी के लिए हम आए हैं. इसके साथ ही मेरी माता जी की पुण्यतिथि थी तो हमने उनकी समाधि पर माल्यार्पण किया है. इस घटना से ऐसा लग रहा है कि शायद निशांत कुमार राजनीति में एक्टिव हो रहे हैं और जल्द ही इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा भी कर दी जाएगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}