RJD Post Nitish Kumar Bewafa Hain Note: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया में 'सोनम गुप्ता बेवफा है' वाला नोट एक बार फिर से चर्चा में आ गया. सोशल मीडिया पर पोस्ट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, "2016 में 10 रुपये के नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा थी, आज सोनम रघुवंशी ने इसे सच कर दिखाया. अब राजद ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए इसी तरह का एक नोट जारी किया है. राजद ने भी 10 का एक नोट सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किया है. इस नोट पर सोनम का नहीं बल्कि सीएम नीतीश कुमार का भी जिक्र है. इस नोट के पीछे बैक ग्राउंड में नोट का वाटरमार्क लगाया गया है. राजद ने एक्स पर एक 10 रुपये का नोट पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार के लिए नीतीश चच्चा भी बेवफा हैं.
सोनम नहीं बिहारी युवाओं के लिए नीतीश चच्चा बेवफ़ा है।#TejashwiYadav #Bihar #sonam pic.twitter.com/rV6DP2CH8g
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 15, 2025
नोट में लिखा है कि बिहार के लिए नीतीश चच्चा भी बेवफा हैं. राजद के इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि RJD वाले तुम्हे पता होना चाहिए की नोट पर लिखना जुर्म हैं! और इस तरह से वोट नहीं मिलने वाले हैं. वहीं एक और यूजर विकास कुमार ने लिखा है कि 'नीतीश चच्चा तो उस पुराने आशिक की तरह निकले, जो हर चुनाव में वादा करते हैं रोजगार का, और निभाते हैं सिर्फ़ मुंह मोड़ने का!. बता दें कि साल 2016 में एक 10 रुपये का नोट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस पर लिखा था, 'सोनम गुप्ता बेवफा है'. यह नोट उस समय देशभर में चर्चा का विषय बन गया था, जिसने सोशल मीडिया पर मीम्स, जोक्स और ट्रेंड्स की बाढ़ ला दी थी.
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर मनीष कश्यप की घट गई आमदनी, जानें BJP से अलग होने पर कितनी है इनकम?
नोटबंदी के दौरान यह संदेश 2000 रुपये के नए नोट पर भी दिखा, जिसने "सोनम गुप्ता" को राष्ट्रीय स्तर पर बेवफाई का प्रतीक बना दिया था. 9 साल बाद सोनम रघुवंशी ने इसे हवा दे दिया और अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ऐसा नोट जारी करके नई बहस को जन्म दे दिया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!