trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02651880
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar NDA: 'अच्छे से इलाज करूंगा...', नीतीश के विधायक ने चिराग के सांसद को धमकाया, बिहार NDA में छिड़ी 'महाभारत'?

JDU MLA Vs LJP MP: पटना से 165 किमी. दूर खगड़िया में जेडीयू के विधायक डॉ. संजीव कुमार और लोजपा-रामविलास के सांसद राजेश वर्मा के बीच जारी जुबानी जंग ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. अगर इसे अभी रोका नहीं गया तो एनडीए को काफी नुकसान हो सकता है.

Advertisement
चिराग पासवान-नीतीश कुमार
चिराग पासवान-नीतीश कुमार
K Raj Mishra|Updated: Feb 19, 2025, 08:29 AM IST
Share

Bihar Politics: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावी साल में एनडीए अपनी एकजुटता को दिखाने में जुटा है. बिहार एनडीए में शामिल सभी दलों के नेता संयुक्त यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर खगड़िया जिले में एनडीए बिखरता हुआ नजर आ रहा है. यहां नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के विधायक डॉ. संजीव कुमार और चिराग पासवान के सांसद राजेश वर्मा आपस में भिड़ गए हैं. बात गाली-गलौज तक पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक, सारा बखेड़ा खगड़िया में बन रहे मेडिकल कॉलेज को लेकर मचा हुआ है. इस मेडिकल कॉलेज का क्रेडिट लेने के लिए दोनों नेताओं ने जुबानी जंग में सारी सीमाओं को पार कर दिया है. दोनों की बयानबाजी की सियासी गरमी राजधानी पटना तक पहुंच रही है. सियासी जानकारों का कहना है कि एनडीए ने बात को अभी नहीं संभाला तो विधानसभा चुनावों में दिक्कत हो सकती है.

बताया जा रहा है कि इस विवाद की नींव माघी पूर्णिमा यानी 12 फरवरी के दिन पड़ी. उस दिन परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत स्थित डुमरिया बुजुर्ग गांव में आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खगड़िया सांसद राजेश वर्मा थे. जहां सांसद राजेश वर्मा ने कहा था कि जो लोग मुझे बाहरी कहते थे, ये बड़े लोग चुनाव के बाद खुद बाहर हो जाएंगे. सियासी जानकारों के अनुसार, उनका इशारा परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार की ओर था. इसके बाद 15 फरवरी को संजीव कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए सांसद राजेश वर्मा का नाम लिए बिना ही उन पर जबरदस्त पलटवार किया.

ये भी पढ़ें- अब पछताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत...नीतीश के नाम पर रूदाली करने का क्या फायदा?

इस दौरान विधायक संजीव कुमार ने सांसद राजेश वर्मा को गीदड़, चिरकुट, चोर, जैसे अपशब्दों से नवाजा. विधायक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए उन्होंने मेहनत की लेकिन ऐसे लोग जिनका अभी राजनीतिक दूध का दांत भी नहीं टूटा है, वो श्रेय लेने में लगे हैं. ऐसे लोगों को रोड पर ला दूंगा. उन्होंने कहा कि डॉक्टर हूं, ऐसे लोगों का इलाज कैसे किया जाता है, मुझे अच्छे से पता है. जरूरत पड़ी तो मैं शस्त्र भी उठा लूंगा. जदयू विधायक संजीव कुमार ने बिना नाम लिए कहा कि जब कुत्ता ज्यादा भौंकने लगे, तो लात मारनी पड़ती है. रेलवे में चोरी चकारी वाला सामान बेचकर जो बिजनेस चलाते हैं. ऐसे लोगों को ठीक करना आता है. गठबंधन में रहते हुए ऐसे लोगों से दूर रहना चाहता हूं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}