trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02621182
Home >>Bihar-jharkhand politics

Pragati Yatra: प्रगति यात्रा में पूर्णिया पहुंचे नीतीश कुमार, 580 करोड़ के योजनाओं की दी सौगात

Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में पूर्णिया पहुंचे. जहां उन्होंने जिले को 580 करोड़ के योजनाओं की सौगात दी.

Advertisement
नीतीश कुमार यात्रा
नीतीश कुमार यात्रा
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 28, 2025, 08:37 PM IST
Share

पूर्णिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. यात्रा के तीसरे टरण में सीएम कुमार पूर्णिया पहुंचे. जहां कृत्यानंद नगर प्रखंड में मुख्यमंत्री ने 580.87 करोड़ रुपये से अधिक की कुल 62 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.

मुख्यमंत्री ने मजरा पंचायत के भवानीपुर गांव में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 'लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान' के तहत अपशिष्ट प्लास्टिक के उपयोग से सड़क निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली. 'जल जीवन हरियाली अभियान' के अंतर्गत मां कामाख्या पोखरा के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया और इसका जायजा लिया.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने किलकारी बिहार बाल भवन, पूर्णिया के बच्चों की पेंटिंग, चित्र प्रदर्शनी, अभिनय, नृत्य विधा, जूट आर्ट और सिक्की आर्ट के बने उत्पादों एवं विभिन्न कार्यों को भी देखा. उन्होंने बच्चों के सृजनात्मक कार्यों की प्रशंसा भी की. मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के जीविकोपार्जन के लिए की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं उत्पादों की जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. उनका पहनावा और बोलचाल भी काफी अच्छा हो गया है. वे लोगों से बेहिचक होकर बातें करने लगी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कन्या मध्य विद्यालय, मजरा का निरीक्षण किया और बच्चों से मुलाकात कर शैक्षणिक कार्य आदि की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने रंगभूमि मैदान स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का स्थल अवलोकन किया और खिलाड़ियों से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री ने अपने पूर्णिया दौरे के क्रम में कई घोषणाएं भी की. उन्होंने पूर्णिया जिले के कृत्यानंद नगर प्रखंड में स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मेले को राजकीय मेले का दर्जा देने का आश्वासन लोगों को दिया. इसके अलावा, उन्होंने माता पूरन देवी मंदिर के परिसर का विकास और सौंदर्यीकरण के साथ ही मंदिर तक पहुंचने के लिए नए संपर्क पथ का निर्माण कराने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- 'माउंटेन मैन' के बेटे ने थामा कांग्रेस का दामन, JDU में नजरअंदाजी से थे नाराज

उन्होंने पूर्णिया शहर में नए अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण और काझा-कोठी को पर्यटक स्थल के रूप में मिथिला हाट की तर्ज पर विकसित कराने की भी घोषणा की।

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}