trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02537160
Home >>Bihar-jharkhand politics

OP Rajbhar: CM नीतीश की टेंशन बढ़ाएंगे ओपी राजभर, बिहार में 156 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

OP Rajbhar News: यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लड़ने का ऐलान किया है.

Advertisement
ओपी राजभर-नीतीश कुमार
ओपी राजभर-नीतीश कुमार
K Raj Mishra|Updated: Nov 30, 2024, 07:16 AM IST
Share

OP Rajbhar In Bihar: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. बीजेपी ने भले ही सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनावी अखाड़े में उतरने का ऐलान कर दिया हो, लेकिन यूपी एनडीए में शामिल सुभासपा ने उनकी टेंशन बढ़ाने की पूरी प्लानिंग कर ली है. अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मन लिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी तैयारी बिहार के 156 सीटों पर है. जहां उनका प्रभाव है.

ओपी राजभर ने कहा कि एनडीए गठबंधन में अगर बिहार में 25 सीटें नहीं मिली तो वह बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले ही कूद पड़ेगें. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस बात को लेकर उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से भी बात कर रखी है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में विधानसभा चुनाव में उनके पार्टी के हिस्सेदारी नहीं मिली, तो कोई भी कदम उठाने को तैयार हैं. उन्होंने ये बातें जहानाबाद में कहीं. मंत्री ओपी राजभर इस दौरान यूपी के नौकरशाही को लेकर भी नाराज दिखे.

ये भी पढ़ें- जीते तो EVM ठीक, हारे तो गड़बड़ी? जीतन राम मांझी ने पकड़ी विपक्ष की दुखती रग

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मदरसे में NCERT की किताबों वितरण करने का निर्देश दिया गया था. ताकि मदरसे में आधुनिक शिक्षा मिल सके. मेरे संज्ञान में आया था कि बिना मुख्यमंत्री की सहमति के मदरसों में एनसीईआरटी की किताबों का वितरण रोक दिया गया. मैंने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी थी. करीब ढाई महीने से अधिक समय बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होना, इस बात का प्रमाण है कि नौकरशाही का चरित्र सब जगह एक तरह का है. उन्होंने कहा इस मामले को लेकर अब वह गंभीर है और इसे वह गंभीरता से देखेंगे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}