trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02772618
Home >>Bihar-jharkhand politics

Operation Sindoor: स्कूलों में पढ़ाई जाएगी 'ऑपरेशन सिंदूर' की शौर्य गाथा, JMM और कांग्रेस ने कह दी बड़ी बात

Operation Sindoor: बीजेपी का कहना है कि इससे बच्चों को भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों के बलिदान और शौर्य के बारे में जानकारी मिलेगी और उनमें भी देशभक्ति का जज्बा बढ़ेगा. वहीं कांग्रेस ने कहा कि इसमें ये भी बताना चाहिए कि आखिर सीजफायर किस परिस्थितियों में हुआ?

Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर
K Raj Mishra|Updated: May 25, 2025, 02:34 PM IST
Share

Operation Sindoor In Syllabus: ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए हैं और भारतीय सेना के पराक्रम की चर्चा देश और दुनिया में हो रही है. बच्चों में देशप्रेम की अलख जगाने के लिए और उन्हें भारतीय सेना के शौर्य की जानकारी देने के लिए देश के कई राज्यों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. बीजेपी ने झारखंड में भी यही मांग की है. बीजेपी की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' को पाठ्क्रम में शामिल करने की मांग पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. बीजेपी की मांग पर जेएमएम, राजद और कांग्रेस ने ऐसी बात कही है जिससे भगवा पार्टी भड़क गई है. दरअसल, बीजेपी की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद मंत्री संजय यादव ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मोदी जी के साथ पूरा देश था, लेकिन वो बैकफुट में आ गए.

राजद नेता ने कहा कि अब पूरा देश जवाब मांग रहा है कि आखिर क्यों वे बैकफुट में आए. राजद नेता ने आगे कहा कि जब मोदी जी बिहार गए तो देश बदला मांग रहा था, लेकिन जब भी चुनाव होता है मोदी जी सिगुफा छोड़ते हैं. बिहार से भी सिगुफा छोड़ा गया. अब पाठ्क्रम में शामिल करने की मांग सिर्फ प्रचार-प्रसार है, ताकि लोगों को मुख्य मुद्दों से गुमराह किया जाए. मंत्री संजय यादव ने कहा कि झूठ बोलने का रिकॉर्ड मोदी जी ने पूरी दुनिया मे फिट किया है. इस मामले में कांग्रेस ने भी बीजेपी पर हमला किया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में डोमिसाइल नीति पर सियासी बवाल, तेजस्वी के वादे पर क्या बोली BJP-JDU?

कांग्रेस नेता किशोर शाहदेव ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की हम सलूट करते हैं, लेकिन अगर बीजेपी चाहती है कि ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्क्रम में शामिल करें, तो वो खुद केंद्र में ये फैसला ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को ये मालूम हो कि आखिर सीजफायर किस परिस्थितियों में हुआ. सरकार की ओर से आखिर पाकिस्तान को सूचना देकर ऑपरेशन सिंदूर क्यों करना पड़ा. उन्होंने कहा कि कई सवाल हैं जो देश की जनता जानना चाहती है, इसीलिए सीबीएसई को बोलकर ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम में जरूर शामिल करने की पहल करनी चाहिए, ताकि देश के लोगों को हर एक सवाल का जवाब मिल सके.

रिपोर्ट- धीरज ठाकुर

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}