trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02741135
Home >>Bihar-jharkhand politics

'तिल-तिल टूट रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था', जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का बड़ा दावा

Bihar News: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर जदयू के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की कमर टूट चुकी है, महंगाई बेहिसाब है. सही अर्थों में पाकिस्तान की कोई हैसियत नहीं है.  

Advertisement
पाकिस्तान के अर्थव्यवस्था की टूटी कमर
पाकिस्तान के अर्थव्यवस्था की टूटी कमर
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: May 03, 2025, 05:01 PM IST
Share

Bihar Politics: पटना: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के भारत के पानी रोकने के लिए ढांचा बनाने पर इसे ध्वस्त किए जाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सही अर्थों में पाकिस्तान की कोई हैसियत नहीं है. केवल 'फुसफुसी बम' की तरह रिएक्ट करने से पाकिस्तान दुनिया के सामने अपनी माली हालत का सच आने से रोक नहीं पाएगा. जदयू के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की कमर टूट चुकी है, महंगाई बेहिसाब है. सेना और आईएसआई बलूचिस्तान, खैबर पख्तून और सिंध के इलाके में खुद की प्रासंगिकता को सिद्ध कर पाने में पूरी तरह असफल हो गई है. ऐसे में बड़ी-बड़ी बातें करना बेकार है. भारत ने तो अभी उन्हें ट्रेलर दिखाया है, अभी पूरी पिक्चर बाकी है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री यह भी कबूल कर चुके हैं कि पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवादियों के लिए होता रहा है. वे पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब कर चुके हैं. जो कुछ होना है वह पाकिस्तान के लिए प्राणघातक होने जा रहा है. उनके लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

ये भी पढे़ं: 'अब तेजस्वी जैसे नेता...', PM मोदी को लिखे पत्र पर राजद सांसद मनोज झा ने कही ये बात

दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा था कि भारत सिंधु जल संधि का उल्लंघन कर पानी रोकने की कोशिश करता है या फिर बांध बनाता है तो इसे पाकिस्तान के खिलाफ हमला माना जाएगा. ऐसे किसी बांध को हम ध्वस्त करेंगे. इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के जातीय जनगणना को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखे जाने पर भी जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में हम लोगों ने बिहार में जातीय सर्वे और देश में जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी दे दी है. उन्होंने आगे कहा, "हम लोगों ने कहा है कि 58 वर्षों तक कांग्रेस सत्ता में रही, क्यों नहीं करा पाई? राजद जातीय सर्वे तो बिहार में करा सकती थी, 1990 से लेकर 2005 तक उनकी सरकार रही. देश में जब 2011 में एसीसी कर रहे थे, लेकिन उस एसीसी के आंकड़े भी कांग्रेस सार्वजनिक नहीं कर पाई. उस समय चिदंबरम जैसे लोग इसके खिलाफ थे. जिनके खुद के दामन दागदार हैं, वे दूसरे को क्या उपदेश देंगे?"

ये भी पढे़ं: Fake Birth Certificate:जब नहीं है एक भी मुस्लिम परिवार, फिर कहां से आ गए 3000 बच्चे?

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार के सीमांचल इलाके में दौरे को लेकर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में जो राजनीतिक दलों और गठबंधनों की जो हैसियत है, उसमें नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए पहले 10 स्थान में नौ स्थान पर अकेले काफी है. 10वें स्थान पर कौन आता है, यह देखना दिलचस्प होगा. उन्होंने कहा, "कोशिश करने दीजिए सबको, तेजस्वी यादव और नए खिलाड़ियों को भी. यह मुकाबला एकतरफा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं और 225 सीटों पर हमारी जीत होगी."

इनपुट - आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}