trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02742899
Home >>Bihar-jharkhand politics

Pappu Yadav: महागठबंधन की तीसरी बैठक के बाद पप्पू यादव का बड़ा बयान, बोले- 70 नहीं 100 सीटों पर लड़े कांग्रेस, वजह भी बताई

Bihar Politics: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस को कम से कम 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. यह कदम बिहार में कांग्रेस को मजबूती देगा और सामाजिक न्याय के संघर्ष को नई दिशा मिलेगी.

Advertisement
पप्पू यादव
पप्पू यादव
K Raj Mishra|Updated: May 05, 2025, 07:43 AM IST
Share

Pappu Yadav Latest News: बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की तीसरी बैठक शनिवार (04 मई) को पटना में हुई. इस बैठक को ‘संवाद’ कार्यक्रम नाम दिया गया. बैठक की अध्यक्षता समन्वय समिति के अध्यक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य गठबंधन के दलों के बीच जिला और प्रखंड स्तर तक समन्वय स्थापित करना था. इस बैठक में महागठबंधन के सभी दलों के जिला स्तर के नेताओं को भी बुलाया गया था. हालांकि, इस बैठक में सीट शेयरिंग और सीएम फेस का फैसला नहीं हो सका. वहीं महागठबंधन की तीसरी बैठक के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. पप्पू यादव ने एक बार फिर कांग्रेस की वकालत की और कहा है कि कांग्रेस समय की मांग है.

पूर्णिया सांसद ने कहा कि यह कदम बिहार में कांग्रेस को मजबूती देगा और सामाजिक न्याय के संघर्ष को नई दिशा मिलेगी. इसके लिए कांग्रेस को कम से कम 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि इंडिया अलायन्स में कांग्रेस सबसे बड़ा घटक दल है. हमारी मांग है कि कांग्रेस कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़े. पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी देश की रक्षा के लिए हर तरह के अपमान सहने की ताकत दिखाई. उन्होंने 10 हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से गरीब और उपेक्षित वर्गों की समस्याओं को समझने का प्रयास किया. राहुल गांधी ने ही जातिगत जनगणना, निजी क्षेत्र में आरक्षण, और सामाजिक समानता जैसे मुद्दों पर जोर दिया. साथ ही बीजेपी और पीएम मोदी की नीतियों पर तीखा हमला बोला और बिहार में इंडिया गठबंधन को मजबूत करने का संकल्प लिया.

ये भी पढ़ें- विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, ओवैसी की नीति पर नितिन नबीन ने उठाए सवाल

पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी बिहार मॉडल की तरह जातिगत जनगणना नहीं चाहते, बल्कि एक व्यापक और प्रभावी मॉडल तेलंगाना मॉडल की जातीय जनगणना होची चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि जातिगत जनगणना का मुद्दा केवल पहलगाम से ध्यान हटाने के लिए उठाया गया है. केंद्र की ओर से जातीय जनगणना कराने की घोषणा पर पलटवार करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने जातीय जनगणना की मांग करने पर उन्हें अर्बन नक्सल कहा था. राहुल गांधी का जनेऊ पूछा गया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिसकी जात का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करता है. हेमंत बिस्वा सरमा ने पिता का नाम पूछा था. मंडल आयोग लागू होने के बाद बीजेपी ने इसका सबसे ज्यादा विरोध किया था. वे कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं, उनका नाम "कुर्सी मोदी" रख देना चाहिए.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}