Pappu Yadav Insult: बिहार के सियासी गलियारों में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. इस बार पप्पू यादव अपने किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि अपमान को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, बुधवार (09 जुलाई) को बिहार बंद के सफल बनाने में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर खूब मेहनत की, लेकिन जब राहुल गांधी से मिलने का वक्त आया तो उन्हें ट्रक पर चढ़ने तक नहीं दिया गया. सियासी गलियारों में चर्चा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कारण ऐसा किया गया. कारण कोई भी रहा हो पर अब एनडीए नेता इस घटना पर मजे ले रहे हैं. वहीं पप्पू यादव के समर्थक इसे अपने नेता का अपमान बता रहे हैं. जब पप्पू यादव से इस पर सवाल हुआ तो उनकी प्रतिक्रिया कुछ अलग थी. हालांकि, उन्होंने तेजस्वी यादव पर अपनी भड़ास जरूर निकाली.
एक निजी चैनल ने जब पप्पू यादव से इस अपमान पर सवाल किया तो पूर्णिया सांसद ने कहा कि ये मेरे लिए कोई अपमान-सम्मान की बात नहीं है. कोरोना में हमने लोगों की मदद कि लेकिन हमको वोट नहीं मिला. मेरा नाम नहीं था, इसलिए भी मुझे चढ़ने नहीं दिया गया होगा. हम गरीबों के दिल में रहते हैं. देश हमको हीरो मानता है. हम बहुत प्रेम करते हैं गरीबों से. हम सात बार से सांसद हैं. हालांकि, तेजस्वी यादव को लेकर पप्पू यादव भड़क गए और कहा कि तेजस्वी यादव मुझे रोकने वाले कौन होते हैं. जब हम विधायक बने थे तब तेजस्वी पैदा भी नहीं हुए थे.
ये भी पढ़ें- बिहार चक्का जाम के दौरान क्या-क्या हुआ? 15 प्वाइंट में सबकुछ जानें
क्या है पूरी घटना और कैसे हुई?
दरअसल, कल यानी बुधवार (09 जुलाई) बिहार बंद का समर्थन करने के लिए राहुल गांधी भी पटना पहुंच थे. इस दौरान राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर एक मार्च निकाला. मार्च में दोनों नेता एक खुले ट्रक पर सवार होकर चल रहे थे. साथ में महागठबंधन में शामिल अन्य दलों के नेता भी थे. इस दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को सुरक्षाकर्मियों ने ट्रक पर चढ़ने से रोक दिया. यह घटनाक्रम आयकर गोलंबर के पास देखने को मिला. पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ पूरे जोश में मार्च में शामिल होने गए थे, लेकिन मंच पर जगह नहीं मिलने से निराश होकर लौटना पड़ा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!