Pappu Yadav On Tejashwi Yadav: बिहार बंद के दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार के साथ पटना में जो कुछ हुआ, उससे महागठबंधन की आंतरिक कलह एक बार फिर से उजागर हो गई. दोनों ही नेताओं को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के ट्रक में चढ़ने से रोक दिया गया, जबकि कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं को जगह मिल गई. सियासी गलियारों में चर्चा है कि तेजस्वी यादव से अदावत के कारण इन दोनों नेताओं को ट्रक पर एंट्री नहीं मिली. इस घटनाक्रम को लेकर सत्तापक्ष पप्पू यादव पर तंज कस रहा है. पूर्णिया सांसद के समर्थक भी इसे अपने नेता का अपमान रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर पप्पू यादव का एक बयान बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्णिया सांसद तेजस्वी यादव पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
वायरल वीडियो में पप्पू यादव कह रहे हैं 'इसका परिचय क्या है? लालू यादव का बेटा है, बस ना...' उन्होंने आगे कहा 'आज लालू यादव का नाम हट जाए, साया हट जाए, कुत्ता पूछ ले ना...' पप्पू यादव ने आगे कहा 'मुखिया चुनाव जीतेंगे... लालू यादव के बेटे का नाम हट जाएगा तो...' सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि धक्का खाने के बाद पप्पू यादव को अक्ल आ गई है. वहीं एक निजी चैनल से बातचीत में भी पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुझे रोकने वाले कौन होते हैं. जब हम विधायक बने थे तब तेजस्वी पैदा भी नहीं हुए थे.
ये भी पढ़ें- नजरिया अपना-अपना: जब तक पप्पू यादव जैसे लोग हैं बिहार में कांग्रेस जिंदा रहेगी!
बता दें कि बुधवार (09 जुलाई) को बिहार बंद के दौरान पटना में पप्पू यादव भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरे थे. महागठबंधन के सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने आयकर गोलंबर से शुरू हुए मार्च में हिस्सा लिया था. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली से पटना पहुंचे और प्रदर्शन में शामिल हुए. राहुल और तेजस्वी ने एक ओपन ट्रक में सवार होकर मार्च का नेतृत्व किया. इस दौरान पप्पू यादव ने ट्रक में चढ़ने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने हाथ दिखाकर उन्हें रोक दिया. पप्पू यादव के साथ-साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को भी ट्रक में नहीं चढ़ने दिया गया. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!