जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने पटना में एक बड़ा बयान देते हुए बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चीफ इंजीनियर दास भ्रष्टाचार की ‘छोटी मछली’ है, इसके पीछे बड़े-बड़े नाम छिपे हुए हैं. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि बिहार को लूट का अड्डा बना दिया गया है. उन्होंने मांग की कि दास के मोबाइल की जांच होनी चाहिए ताकि यह सामने आ सके कि इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे और दास की पदोन्नति समेत सभी दस्तावेजों की भी जांच होनी चाहिए.
पप्पू यादव के इस बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कहा कि सरकार में बैठे नेताओं के इशारे पर अधिकारी लेनदेन कर रहे हैं, लेकिन ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां उन पर कार्रवाई नहीं कर रहीं. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के साथ-साथ नौकरशाहों की एक समानांतर सरकार चल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों को सत्ता पक्ष के नेताओं तक नहीं पहुंचने की हिदायत दे रखी है. एजाज अहमद ने कहा कि जो नेता इस तरह की राजनीति कर रहे हैं वे जल्द ही जनता के सामने बेनकाब होंगे.
कांग्रेस ने भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार पर सीधा हमला किया. कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. स्नेह आशीष वर्धन ने कहा कि बिहार की छवि लगातार खराब हो रही है. पहले संजीव हंस का नाम आया और अब चीफ इंजीनियर दास का नाम सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट किया जाए कि ये अफसर किसके करीबी हैं और किनके लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यदि इनके मोबाइल और कॉल डिटेल्स की जांच की जाए तो यह सामने आ जाएगा कि भ्रष्टाचार से किसे-किसे लाभ पहुंच रहा है.
इस पूरे विवाद पर जेडीयू ने पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनका जेल से पुराना नाता है. जेडीयू प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में कोई बड़ी या छोटी मछली नहीं होती. जो भी भ्रष्टाचार करेगा, उस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि यहां मीडिया में बयान आने का इंतजार नहीं होता है, कार्रवाई पहले हो जाती है और बाद में खबर सामने आती है. मनीष यादव ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी अदालत जाने का अधिकार है लेकिन कार्रवाई बिना किसी दबाव के होती है.
भाजपा ने भी विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि सरकार में जीरो टॉलरेंस की नीति है. भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सरकार ने ही चीफ इंजीनियर को उजागर किया है और चाहे वह बड़ी मछली हो या छोटी, जो भी भ्रष्टाचार करेगा, कानून उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा. भाजपा ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह केवल राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रहा है. नीरज कुमार ने कहा कि आज की सरकार खुद भ्रष्टाचारियों को उजागर कर रही है, विपक्ष बेवजह इसे मुद्दा बना रहा है.
ये भी पढ़ें- 'मुसलमान BJP के डर से नहीं, सोच-समझकर करें वोट': Prashant Kishor
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!