Pappu Yadav Controversial Statement: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. पप्पू यादव ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार उनके निशाने पर पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे रहे. शिवदीप लांडे पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार ‘डगरा का बैगन’ नहीं है. यहां लांडे, पांडे, चांडे नहीं चलेंगे. उन्होंने कहा कि यहां किसी की कृपा से राजनीति नहीं चलती है. पप्पू यादव ने ये बातें एक निजी चैनल पर कहीं. वहीं प्रशांत किशोर पर भड़ास निकालते हुए पप्पू यादव ने उन्हें बहरूपिया बताया. पीके पर निशाना साधते हुए पप्पू ने कहा कि वह बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रहे हैं, जिसे बिहार की जनता ने भी देख लिया है और समझ लिया है.
पूर्णिया सांसद ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को ‘धर्मपिता’ कहा था, वह अब उनके ‘श्राद्ध’ की बात करता है. 2015 से पहले नीतीश कुमार तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके थे, तब भी क्या इन्होंने ही उन्हें बनाया था? बिहार में पैसे और ब्लैकमेल की राजनीति नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर असफल हो जाएंगे. इतना ही नहीं पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब लालू प्रसाद यादव की आरजेडी नहीं रही. अब वे अहंकार में रहते हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार के बाहुबली नेता इस विधानसभा चुनाव में किसके साथ खड़े? यहां देखें पूरी लिस्ट
तेजस्वी को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की जल्दी है. वे मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन एनडीए को हराना नहीं चाहते. इससे पहले पप्पू यादव ने महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव की दावेदारी को खारिज कर चुके हैं. सीएम पद के लिए पप्पू यादव ने कहा था कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के लिए 40 नेता दौड़ में हैं और मैं खुद मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है. इस पर अंतिम निर्णय पार्टी और शीर्ष नेतृत्व ही लेगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!