Pappu Yadav Latest News: बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के अंदर हलचल तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने और सीटों का बंटवारा करने के लिए महागठबंधन के सभी दलों के नेता आज यानी 04 मई को एक बार फिर से मिल रहे हैं. पटना में महागठबंधन की तीसरी बैठक चल रही है. महागठबंधन की तीसरी बैठक के इस बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी अपने समर्थकों की एक मीटिंग बुलाई है. यह बैठक पटनायक निजी होटल में चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, उनके विलय के बाद अन्य साथियों के विलय को लेकर इस मीटिंग में चर्चा होनी है. बैठक के बाद दोपहर 02 बजे के करीब पप्पू यादव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
कांग्रेस से एकतरफा मोहब्बत को लेकर पप्पू यादव ने बड़ी बात कही. उन्होंने खुद को कांग्रेस का एसोसिएटेड सांसद बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद कोई भी व्यक्ति निर्दलीय अगर हो तो वह अपने आप को किसी दल से एसोसिएट कर सकता है. इस नाते मैंने खुद को कांग्रेस से एसोसिएटेड कर लिया है और अब मैं कांग्रेस का एसोसिएटेड सांसद हूं. इससे पहले पप्पू यादव ने कांग्रेस को लेकर कहा था कि 'भला है, बुरा है, जैसा है, मेरा पति मेरा देवता है. पप्पू यादव ने कहा था कि पप्पू यादव का परिवार, कांग्रेस परिवार है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस माने या ना माने, हम मानते हैं.
ये भी पढ़ें- अनंत सिंह को बड़ी राहत, सबूतों के अभाव में इस केस से बरी हुए 'छोटे सरकार'
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सीट रही पूर्णिया से 2024 में लड़ने के मकसद से पप्पू यादव कांग्रेस के पास चले गए थे, लेकिन राजद अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव ने वहां से बीमा भारती को टिकट देकर महागठबंधन का कैंडिडेट घोषित कर दिया. पप्पू यादव इसके बावजूद जीतकर आए और बीमा भारती ना सिर्फ तीसरे नंबर पर गईं बल्कि जमानत तक जब्त करा बैठीं. आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस पार्टी उन्हें पूछ नहीं रही है, इसके बावजूद पप्पू यादव का कांग्रेस से प्यार बरकरार है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!