trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02866853
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar SIR: 'सरकार के प्रवक्ता की तरह काम कर रहा चुनाव आयोग', तेजस्वी को नोटिस भेजने पर पप्पू यादव फायर!

Bihar SIR News: चुनाव आयोग द्वारा तेजस्वी यादव को दो वोटर कार्ड मामले में नोटिस भेजा गया है. जिस पर पूर्णिया सीट से सांसद पप्पू यावद ने तीखी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'चुनाव आयोग की कार्यशैली सत्ता पक्ष के प्रवक्ता की तरह है'.

Advertisement
पप्पू यादव का चुनाव आयोग पर हमला
पप्पू यादव का चुनाव आयोग पर हमला
Shubham Raj|Updated: Aug 04, 2025, 01:06 PM IST
Share

Bihar SIR News: बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दो वोटर कार्ड मामले में चुनाव आयोग द्वारा नोटिस भेजे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है और भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहा है. पप्पू यादव ने दावा किया कि सत्ता पक्ष की तरह चुनाव आयोग काम कर रहा है. पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए इसे संदिग्ध करार दिया और आरोप लगाया कि आयोग ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है.

यह भी पढ़ें: चिरैया सीट पर 2020 में खिला था कमल! क्या इस बार भी रहेगा BJP का दबदबा? समझिए समीकरण

उन्होंने कहा कि जब भाजपा के प्रवक्ता बयान देते हैं और उसके बाद नोटिस भेजा जाता है, तो यह गलत है. पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि आयोग अलाद्दीन का चिराग नहीं है कि नोटिस भेजकर सब कुछ ठीक कर देगा. उन्होंने दावा किया कि आयोग ने अपनी कार्यशैली से यह साबित कर दिया है कि वह भाजपा के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहा है और अपनी प्रासंगिकता खो चुका है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि वे बिहार में महागठबंधन (कांग्रेस-राजद गठबंधन) के साथ एक राज्यव्यापी दौरे की शुरुआत करने जा रहे हैं, जो कटिहार तक होगा. इस दौरे का उद्देश्य बिहार के गरीबों, दलितों, और महादलितों की समस्याओं को उठाना और विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ विरोध जताना है.

पूर्णिया सांसद ने कहा कि बिहार की बदहाली को देखते हुए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प के रूप में उभर रही है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा पिछले दरवाजे से सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन महागठबंधन इसे रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि गरीबों की आवाज को किसी भी कीमत पर दबने नहीं दिया जाएगा. 

वहीं अमित शाह के दौरे पर उन्होंने कहा कि भाजपा को केवल चुनावी वर्ष में ही भगवान की याद आती है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सनातन धर्म और राम-सीता की संस्कृति को नहीं समझती, बल्कि इसका इस्तेमाल केवल चुनावी लाभ के लिए करती है. अमित शाह का दौरा बिहार के लोगों की भलाई के लिए नहीं, बल्कि विशुद्ध रूप से चुनावी है.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}