Pappu Yadav News: जब कभी कोई शहर जाते हैं तो उस दिन लाश ही उठाते हैं, आप गिनते-गिनते थक जाइएगा, हम उसे उठाते-उठाते नहीं थकते. हम कभी खुशी में कोई शहर नहीं जाते हैं या तो मातम में जाते हैं या आपदा में. यह बात पूर्णियां के सांसद पप्पू यादव ने कहा है. पप्पू यादव ने लगातार हो रही घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है. दरअसल लगातार हो रही घटनाओं को लेकर पप्पू यादव काफी चिंतित दिखे और उन्होंने कहा कि जब लोगों का एक्सीडेंट होता है तो लोग घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय वीडियो बनाने लग जाते हैं. लगता है लोगों की संवेदना समाप्त हो गई है.
पप्पू यादव ने आगे कहा कि अब कोई भी व्यक्ति जो एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाएगा, उसे वो दस हजार रुपया का भुगतान करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील किया कि कहीं भी कोई भी व्यक्ति एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्ति की पहले जान बचाने का प्रयास करें. कहा कि जो भी व्यक्ति घायल को अस्पताल पहुंचाने का काम करेगा उन्हें वो दस हजार रुपया देंगे. इस बात की वो घोषणा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- एक था चरवाहा विद्यालय, जिसको लेकर खूब हुई थी लालू प्रसाद यादव की किरकिरी
हाल में हुई घटनाओं को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि कल भी उन्होंने सात लाशों को देखा. लोग गिनते-गिनते थक जाएंगे, हम उठाते-उठाते नहीं थकते. उन्होंने कहा हम जब भी कोई शहर जाते हैं तो कोई खुशी में नहीं जाते या तो मातम होती है या फिर आपदा का समय होता है. पूर्णिया सांसद ने आगे कहा कि लगता है कि हम मातम मनाने के लिए ही पैदा हुए हैं. लगता है कि हम रुदाली हो गए हैं. दरअसल, मंगलवार (27 मई) की देर शाम सांसद पप्पू यादव पिपरा के देवीपट्टी गांव पहुंचे. जहां पांच दिन पहले सड़क दुर्घटना में देवीपट्टी निवासी रमेश यादव की मौत हो गई थी. पप्पू यादव मृतक रमेश यादव के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर उसे ढ़ांढ़स बंधाया और आर्थिक मदद भी की.
रिपोर्ट- सुभाष चंद्रा
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!