trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02706552
Home >>Bihar-jharkhand politics

'कमंडल लाकर हजारों लोगों को मरवा दिया', बीजेपी पर फायर हो गए पप्पू यादव

Patna News: पूर्णिया सांसद ने कहा कि आपसे हम पूछते हैं क्या मुसलमान मशीन है बच्चा पैदा करने की, जिन्हें आप कपड़े से पहचानते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि नोटबंदी के समय में भी लोगों ने कहा कि मुसलमान सुद ब्याज नहीं लेते हैं. 

Advertisement
पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
Shailendra |Updated: Apr 05, 2025, 01:55 PM IST
Share

Pappu Yadav: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी के मानसिकता है मंडल विरोधी है. जब मंडल की लड़ाई हो रही थी तो बीजेपी ने कमंडल लाकर हजारों लोगों को मरवा दिया. बीजेपी की मानसिकता उनके जो गुरु गोलवलकर हैं उनके किताब में लिखी हुई है, जो दूसरे धर्म के लोग हैं, क्रिश्चियन बौद्ध सिख सबको हिंदू होना पड़ेगा. सबसे पहले क्रिश्चियन पर उन्होंने हमला किया. उससे पहले बौद्ध धर्म पर हमला किया था. 

पप्पू यादव ने कहा कि नोटबंदी के समय में भी लोगों ने कहा कि मुसलमान सुद ब्याज नहीं लेते हैं. बैंक में जमा पैसा नहीं करते हैं. यदि नोटबंदी कर दीजिएगा तो मुसलमान का पैसा सब खत्म हो जाएगा. मुसलमान का तो पैसा खत्म नहीं हुआ, लेकिन हिंदू मर गए. आप उठाकर देख लीजिए एक भी मुसलमान नहीं मारा. 

उन्होंने कहा कि जीएसटी की स्थिति आप उठाकर देख लीजिए. उनकी मानसिकता कोई नहीं है. यह कहते हैं मैं जमीन बेचकर पसमांदा मुसलमान और पिछड़ा मुसलमान के लिए करूंगा. मोदी जी और योगी जी आप दोनों के हिंदू सम्राट की लड़ाई है. आप दोनों कहते है कटोगे तो बटोगे. इसमें पसमांदा, अगड़ा, पिछड़ा कहां से आता है. साउथ अलग हो गया, नॉर्थ अलग हो गया आपके व्यवहार से. 

पूर्णिया सांसद ने कहा कि आपसे हम पूछते हैं क्या मुसलमान मशीन है बच्चा पैदा करने की, जो कपड़े से पहचाने जाते हैं. कुंभ में एक भी मुसलमान का दुकान नहीं लगेगा. आप उठाइए ना, आज की बात नहीं है. जब आप मुगल और बाबर की बात करेंगे तो सबसे ज्यादा माफी तो यही लोग मांगे हैं अंग्रेज से और समझौता किया है. वक्फ तो एक भड़काने का माध्यम है, रास्ता है. 

यह भी पढ़ें:'पैसे की डिमांड करती हैं पत्नी...', परेशान पति ने कर लिया सुसाइड

पप्पू यादव ने आगे कहा कि गोलवलकर ने कहा था, गरीबों को 5 किलो अनाज देखकर के रखो ताकि वह गुलाम रहे. आरएसएस की मानसिकता गुलाम करने की है. हर जाति के लोगों को गरीब किया. यह सब को देश विरोधी हैं. किसी को खालिस्तानी कहते हैं. किसी को आतंकवादी कहते हैं. क्रिश्चियन के खिलाफ होते हैं. बौद्ध के खिलाफ तो पहले से ही हैं. बौद्ध को किसने भारत से भगा दिया.

रिपोर्ट: निषेद

यह भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट में होगी वक्फ संशोधन बिल पर लड़ाई!कांग्रेस सांसद ने दायर की पहली अर्जी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}