trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02810786
Home >>Bihar-jharkhand politics

पशुपति कुमार पारस का सरकार पर हमला, कहा- बिहार में जंगलराज है, बदलाव जरूरी

Bihar Politics: पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने बिहार सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था खराब है, भ्रष्टाचार चरम पर है और महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. पारस ने कहा कि सत्ता बदलना जरूरी है.

Advertisement
पशुपति पारस का बड़ा हमला
पशुपति पारस का बड़ा हमला
Saurabh Jha|Updated: Jun 21, 2025, 05:50 PM IST
Share

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने शनिवार को बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज लौट आया है, यहां सुशासन नहीं है. पटना में एक प्रेस वार्ता में पारस ने नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पारस ने कहा कि बिहार में महिलाओं, खासकर दलित महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, स्थिति इतनी खराब है कि वीवीआईपी इलाकों में गोलीबारी हो रही है. भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ चुका है कि अंचल से लेकर सचिवालय तक बिना पैसे के कोई काम नहीं होता.

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग इस सरकार से तंग आ चुके हैं. सत्ता बदलना अब जरूरी हो गया है क्योंकि पिछले 20 साल से एक ही व्यक्ति सत्ता पर काबिज है. पारस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनका इलाज चल रहा है, तो वे राज्य को कैसे चला सकते हैं.

पारस ने बताया कि उनकी पार्टी बिहार में संगठन मजबूत करने में जुटी है. अब तक 25 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा चुका है. उनका दावा है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है. पशुपति पारस ने कहा कि उनकी पार्टी उसी गठबंधन में जाएगी, जिसकी विचारधारा सामाजिक न्याय वाली होगी. गठबंधन में जो सीटें मिलेंगी, उस पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. अंत में पारस ने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू यादव कभी बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान नहीं कर सकते. भाजपा-आरएसएस हमेशा से अंबेडकर विरोधी रहे हैं.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार ने किया बुजुर्ग, दिव्यांगजनों और विधवाओं की पेंशन में इजाफा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}