ED Raids: बिहार में एक बार फिर से ईडी सक्रिय हो गई है. ईडी ने आज (गुरुवार, 27 मार्च) की सुबह-सुबह भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (उतर) तारिणी दास के कई ठिकानों पर रेड मारी. ईडी की इस छापेमारी से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी सुबह 4 बजे ही तारिणी दास के घर पर आ धमके और छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी. इस रेड की किसी को कानों-कान खबर नहीं थी. लोकल पुलिस को भी रेड पड़ने के बिल्कुल आखिरी समय में सूचना दी गई. विधानसभा चुनाव से पहले इस छापेमारी ने सियासी पारा चढ़ा दिया है.
जानकारी के मुताबिक, तारिणी दास के रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी छापा पड़ा है. ईडी के अधिकारी अभी भी तारिणी दास के घर के अंदर मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी टीम को तारिणी दास के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि कैश कितना है. वहीं इस छापेमारी पर सियासत भी गरमा गई है. राजद और कांग्रेस ने इस छापेमारी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि भवन निर्माण के मुख्य अभियंता के यहां ईडी की छापेमारी चल रही है. इनके अधिकारी और मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी ही होंगे महागठबंधन का चेहरा...', बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में अंतर्कलह?
मुकेश रौशन ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद भ्रष्ट अधिकारियों को सेवा विस्तार देते हैं. बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. सेवा विस्तार वाले अधिकारी ही सरकार चला रहे हैं. कांग्रेस के अजीत शर्मा ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. सिर्फ तारिणी दास के यहां ही क्यों यह कार्रवाई हुई है? उन्होंने कहा कि जिनके यहां भी छापेमारी होगी, ऐसे ही अकूत संपत्ति मिलेगी. वहीं बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. जो भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी. विपक्ष पर पलटवार करते हुए संजय सरावगी ने कहा कि वो अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. वे लोग खुद भ्रष्टाचार में लिप्त थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!