trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02687892
Home >>Bihar-jharkhand politics

PUSU Election: NSUI पर मुस्लिम उम्मीदवारों को नजरअंदाज करने का आरोप, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में इस बार एनएसयूआई ने अपने पैनल में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है.

Advertisement
एनएसयूआई पर मुस्लिम उम्मीदवारों को नज़रअंदाज करने का आरोप
एनएसयूआई पर मुस्लिम उम्मीदवारों को नज़रअंदाज करने का आरोप
Saurabh Jha|Updated: Mar 20, 2025, 10:24 PM IST
Share

Patna University Students Union Election 2025: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ (PUSU) चुनाव 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस बार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने अपने पैनल में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को जगह नहीं दी. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर NSUI समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की और सवाल उठाया कि जब अल्पसंख्यक समुदाय का पटना यूनिवर्सिटी में एक मजबूत वोट बैंक है, तो फिर उन्हें प्रतिनिधित्व क्यों नहीं दिया गया?

 

 

'पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ में मुसलमान सिर्फ़ वोट देगा?'
एनएसयूआई के उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही X प्लेटफॉर्म पर 'पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ में मुसलमान सिर्फ़ वोट देगा?' जैसे सवाल पूछा जाने लगा. कई यूजर्स ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद अल्पसंख्यक समुदाय से सिर्फ वोट लेने का काम करती हैं, लेकिन उन्हें नेतृत्व देने से कतराती हैं.

 

 

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, लेकिन इस बार जदयू ने खुद को इस मुकाबले से दूर रखने का फैसला किया है. छात्र संघ चुनाव में इस बार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), छात्र राजद (RJD), और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) जैसे प्रमुख छात्र संगठन अपने प्रत्याशी उतार चुके हैं. इस बार के चुनाव को और दिलचस्प बनाने के लिए प्रशांत किशोर के संगठन ‘जन सुराज’ ने भी एंट्री कर ली है, जिससे मुकाबला और रोमांचक हो गया है.

ये भी पढ़ें- ‘बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है’, राष्ट्रगान विवाद पर लालू का नीतीश पर तीखा हमला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}