trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02508793
Home >>Bihar-jharkhand politics

PM Modi Road Show: रांची में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग

PM Modi Road Show: झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पीएम मोदी एक्शन में थे. उन्होंने रविवार को शाम में रोड शो किया. इस दौरान लोग उनकी झलक पाने के लिए बेताब दिखे.

Advertisement
पीएम मोदी का मेगा रोड शो
पीएम मोदी का मेगा रोड शो
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 10, 2024, 09:00 PM IST
Share

रांची: मोदी-मोदी के नारे के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम रांची में रोड शो किया. उनकी एक झलक पाने को रांची सर्ड ओटीसी ग्राउंड से लेकर रातू रोड न्यू मार्केट चौराहे तक सड़क के दोनों ओर भारी तादाद में लोग मौजूद रहे. पीएम मोदी फूलों से सजे केसरिया रंग के खुले वाहन पर सवार थे, उनका काफिला करीब तीन किलोमीटर तक चला. उनके साथ रांची के विधायक और भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह, हटिया के विधायक और प्रत्याशी नवीन जायसवाल, कांके के प्रत्याशी डॉ. जीतू चरण राम, खिजरी के प्रत्याशी रामकुमार पाहन भी वाहन पर सवार रहे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कभी हाथ हिलाकर तो कभी दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. रास्ते में कई जगहों पर लोगों ने उन पर फूल बरसाए. इनमें महिलाओं की भी बड़ी तादाद थी. इस दौरान 501 ब्राह्मणों के समूह ने शंख-घड़ियाल बजाकर प्रधानमंत्री मोदी के विजय संकल्प को आशीर्वाद दिया. झारखंड के छऊ नृत्य के कलाकारों का एक दल भी रोड शो में आकर्षण का केंद्र बना रहा. कई महिलाएं अपने घरों की छतों से पीएम मोदी की आरती उतारती देखी गईं. कई घरों में लोगों ने दीए जलाकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना समर्थन दिखाया. हजारों लोगों ने मोबाइल की लाइट जलाकर अपना उत्साह प्रदर्शित किया.

पीएम मोदी के हाथ में भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का छोटा कट आउट था, जिसे दिखाकर उन्होंने पार्टी के पक्ष में मतदान की मौन अपील की. रोड शो में लोग लगातार मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे. पीएम मोदी को देखने के लिए छतों, पेड़, होटल, जहां जिसे जगह मिली, वहीं जमा रहा. कई लोगों ने हाथों में पीएम मोदी की तस्वीरें और कटआउट ले रखी थी. पीएम मोदी शाम करीब 5.20 बजे सर्ड मैदान पहुंचे. इसके बाद उनका काफिला पिस्का मोड़ होते हुए रातू रोड में न्यू मार्केट चौराहे तक धीरे-धीरे पहुंचा. तीन किलोमीटर के रोड शो में करीब डेढ़ घंटे लग गए.

ये भी पढ़ें- Nala Assembly Election: दिलचस्प सफर रहा है नाला विधानसभा की लड़ाई, क्या जेएमएम लगा पाएगी हैट्रिक

पीएम मोदी का रांची में यह तीसरा रोड शो था. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक और फिर 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान हिनू चौक से रातू चौक तक रोड शो किया था. रांची में रोड शो के पहले पीएम मोदी ने रविवार को बोकारो जिले के चंदनकियारी और गुमला के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियों को संबोधित किया.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}