trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02854910
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Politics: राजनीतिक दलों ने किया नगर निगम के नियमों का उल्लंघन, चुनावी पोस्टर से दीवारें हुई गंदी

Bihar Politics: पटना की दीवारें इन दिनों सियासी जंग के मैदान में तब्दील हो गई है. हर मोड़, फ्लाईओवर, चौक-चौराहे पर पोस्टर लगाए गए हैं. जिससे राजधानी की दीवारें गंदी हो गई हैं.

Advertisement
बिहार पॉलिटिक्स
बिहार पॉलिटिक्स
Shubham Raj|Updated: Jul 25, 2025, 03:41 PM IST
Share

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे है, अलग अलग पार्टियों के द्वारा जोड़ शोर से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है, लेकिन प्रचार के कारण पटना के कई इलाकों की दीवारें गंदी हो रही है. दरअसल, पटना की दीवारें इन दिनों सियासी जंग के मैदान में तब्दील हो गई है. हर मोड़, फ्लाईओवर, चौक-चौराहे और अंडरपास पर अलग-अलग दलों के डिजिटल वॉल पेंट किए गए है. चौंकाने वाली बात यह है कि जहां साफ लिखा हुआ है 'यहां पोस्टर लगाना मना है' वहां भी धड़ल्ले से राजनीतिक पोस्टर लगाए गए है, यह खुलेआम नगर निगम के नियमों की अवहेलना है.

यह भी पढ़ें: कैग रिपोर्ट से खुलासा: 70,877.61 करोड़ रुपए खर्च का हिसाब नहीं दे पाई बिहार सरकार

आरजेडी की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिन पर लिखा है 'इस बार सही सरकार' और 'मांगे बिहार तेजस्वी सरकार'. वहीं दूसरी तरफ एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक पोस्टर पर फोटो लगाई गई हैं. पोस्टरों पर लिखा है- 'महिलाओं की जय-जयकार, फिर से एनडीए सरकार' और 'लग रहे उद्योग, मिल रहा रोजगार'.

वहीं इस युद्ध में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल हैं, दिलचस्प बात यह है कि जन सुराज ने तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के पोस्टरों के ऊपर अपने पोस्टर चिपका दिए हैं. प्रशांत किशोर के पोस्टर में अंबेडकर और महात्मा गांधी की तस्वीर लगाई गई है और लिखा है कि इस बार वोट सिर्फ अपने बच्चों के लिए, शिक्षा और रोजगार के लिए. यह साफ तौर पर प्रशांत किशोर के आक्रामक प्रचार की रणनीति को दिखा रहा है, इन पोस्टरों को जानबूझकर अन्य दलों के पोस्टरों के ऊपर लगाया गया है. जिससे यह साफ दिखता है कि जन सुराज खुद को विकल्प के तौर पर पेश कर रही है.

इनपुट- निशेद कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}