बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. गोपालगंज के रामनगर में आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा में शामिल होने के दौरान उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही. कथा के अंतिम दिन उन्होंने कहा कि अगर सभी जातियों और समुदायों के लोग एकजुट हो जाएं, तो भारत जल्द ही हिंदू राष्ट्र बन सकता है. उन्होंने यह भी दावा किया कि इसकी आवाज सबसे पहले बिहार से ही उठेगी.
राजद ने किया विरोध, कहा- बिहार की धरती इसे बर्दाश्त नहीं करेगी
धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. राजद ने उनके बयान का विरोध करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार की धरती ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं करती. उन्होंने कहा, "ऐसे बागेश्वर बाबा को हम नहीं जानते. यह हिंदुस्तान एक धर्मनिरपेक्ष देश है. इन्हें इतिहास में जाकर देखना चाहिए कि इस देश की आजादी की लड़ाई कौन लड़ा था." उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों का समर्थन धीरेंद्र शास्त्री कर रहे हैं, वे अंग्रेजों के दलाल थे और भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों को फांसी दिलवाने में शामिल थे.
नीतीश सरकार के मंत्री ने दिया सौहार्द बनाए रखने का संदेश
बिहार सरकार के मंत्री जमा खां ने भी धीरेंद्र शास्त्री के बयान का विरोध किया. उन्होंने कहा, "इस देश के लोगों को ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, जिससे भाईचारा और सौहार्द्र को नुकसान हो." उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता दी है. मंत्री ने स्पष्ट किया कि बिहार में ऐसी कोई स्थिति नहीं बनने दी जाएगी, जिससे समाज में तनाव फैले.
राजनीति से प्रेरित बताया बयान
विपक्षी दलों ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करते हैं. कुछ नेताओं ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री एक विशेष राजनीतिक दल के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि, उनके समर्थकों का कहना है कि उन्होंने समाज में एकता और समरसता की बात की है.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- भोजपुरिया माटी के गीत से PM मोदी का स्वागत, सोशल मीडिया पर बिहार करने लगा ट्रेंड
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!