Caste Census Politics: केंद्र सरकार की ओर से जातीय जनगणना कराने की घोषणा के बाद से सियासत देखने को मिल रही है. विपक्ष जहां इस मुद्दे का क्रेडिट खुद ले रही है, वहीं केंद्र सरकार पर हमलावर भी है. इसी कड़ी में झारखंड की सत्ताधारी जेएमएम और कांग्रेस ने केंद्र सरकार से तारीख बताने को कहा है. झारखंड कांग्रेस का यह कहना है कि प्रधानमंत्री सिर्फ हेडलाइन तक ही सीमित ना रहें, बल्कि जातीय जनगणना की डेडलाइन भी तय करें. कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री मुद्दों से भटकने में माहिर हैं. कांग्रेस ने कहा कि किसी दूसरे मुद्दे से भटकाने के लिए जातीय जनगणना का इस्तेमाल न किया जाए, इसीलिए प्रधानमंत्री को डेडलाइन बताना होगा. कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि जातीय जनगणना की घोषणा यह राहुल गांधी के संघर्ष का परिणाम है. यह राहुल गांधी का केंद्र सरकार के ऊपर मास्टरस्ट्रोक है.
राकेश सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी लगातार इस बात को कह रहे हैं कि हम देश में जातीय जनगणना करेंगे. केंद्र ने इसकी घोषणा की है लेकिन हम इससे खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना होगा कि यह सिर्फ हेडलाइन नहीं रहेगी, बल्कि इसकी डेडलाइन भी देना होगी. उन्होंने कहा कि देश की जनता समझ चुकी है कि देश के प्रधानमंत्री मुद्दों से भटकने के लिए माहिर है. अगर जातीय जनगणना करानी है तो इसकी डेडलाइन की घोषणा भी करनी होगी. इस पर जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि जो केंद्र की नियत है, वह सब जानते हैं. घोषणा नहीं अब इसे लागू करना होगा. उन्होंने कहा कि यह काम कब किया जाएगा, इसकी डेडलाइन भी दी जाए.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव ने अपने समर्थकों की बुलाई बैठक, कांग्रेस संग रिश्ते पर कही ये बात
उन्होंने कहा कि अगर बिहार चुनाव में फायदा उठाने का मंसूबा है तो उस पर भी हम पानी फेर देंगे. मनोज पांडे ने कहा कि इनकी कई घोषणाएं हैं, जो हवा में तैर रही हैं. वो आजतक धरातल पर लागू नहीं हुई हैं. उनके नेता कहते थे कि जो करेगा जात की बात उसे मारेंगे हम लात. उनकी मंशा पर हमें संदेह है, क्योंकि यह सिर्फ घोषणा करते हैं. वहीं इस पर बीजेपी प्रवक्ता अशोक बड़ाइक ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ऐसी बातें करते रहिए . कुछ दिन पहले तक कांग्रेस के नेता कह रहे थे कि यह राहुल गांधी के दबाव में किया गया है . इंदिरा गांधी के समय में हो या राहुल गांधी सब जात के नाम पर राजनीति करते रहे है . अब उनके सारे जाति की राजनीति फेल हो गई है जब केंद्र सरकार ने यह निर्णय ले लिया है. इसलिए अब यह लोग अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं. जो आजादी के बाद से नहीं हुआ वह मोदी सरकार ने करने का काम किया है. जब घोषणा की है तो धरातल में भी इसे केंद्र सरकार उतारेगी.
रिपोर्ट- धीरज ठाकुर
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!