Prashant Kishor News: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज (गुरुवार, 01 मई) उद्घोष यात्रा के तहत भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने नवगछिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को ही बदलने की सलाह दे डाली. दरअसल, लोगों को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि आप अपने बच्चों की चिंता नहीं करोगे तो दूसरा कोई आपके बच्चों का चिंता नहीं करेगा. उन्होंने लालू यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि लालू यादव को देखकर आप लोग सीखिए कि अपने बच्चे की चिंता क्या होती है. पीके ने कहा कि लालू जी सोचते हैं कि उनका बेटा बिहार का राजा बने. लड़का 9वीं भी पास नहीं किया है, लेकिन वो सोचते हैं कि बेटा राजा बने.
पीके ने कहा कि जब तक आप नहीं सुधरियेगा, कुछ नहीं कर पाएगा, एक प्रशांत किशोर आ जाए या दस प्रशांत किशोर. पीके ने मंच से कहा कि पिछले कई वर्षों से मैंने कई नेताओं को सीएम बनाया है, लेकिन अब वो काम छोड़ दिया है. वो काम इसलिए छोड़ा क्योंकि दल और नेता को जिताने से जनता का हाल नहीं बदलता है. अब चल कर बिहार की जानता को सलाह दे रहा हूं. पीके ने कहा कि पिछले दो साल से अपना घर छोड़ कर घूम रहा हूं. मैं वोट नहीं मांग रहा हूं. उन्होंने कहा कि वोट मांगने तो सब आते ही हैं. आप मुझे वोट कीजिएगा तो हम भी आपको धोखा दे सकते हैं, इसलिए हम वोट मांगते ही नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस, BJP या समाजवादी लोग, जातीय जनगणना का किसे मिलना चाहिए क्रेडिट?
पीके ने कहा कि मैं आपको गरीबी से निकलने का एक सलाह दे रहा हूं. इसके बाद आपके बच्चों के लिए पढ़ाई और रोजगार आपके अपने राज्य में होगा, अगर नहीं हुआ ऐसा तो आप मेरा गला पकड़िएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वार करते हुए पीके ने कहा कि नीतीश कुमार का कोई भरोसा नहीं कब लालटेन के साथ रहेंगे और कब चमगादड़ बन कर कमल पर चले जाएंगे. पीके ने लोगों को कहा कि आपका जीवन तब सुधरेगा, जब जानता का राज होगा. आप लोग अपने बच्चों के भविष्य और रोजगार के लिए इस बार वोट कीजिए.
रिपोर्ट- निषेद
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!